Haryana Pension Scheme: मनोहर सरकार ने दिवाली से पहले हरियाणा वासियों को दी खुशखबरी! अब इन बच्चों को भी मिलेगी पेंशन!

Haryana Pension Scheme
मनोहर सरकार ने दिवाली से पहले हरियाणा वासियों को दी खुशखबरी! अब इन बच्चों को भी मिलेगी पेंशन!

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Haryana Pension Scheme: हरियाणा में केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 15 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये का वार्षिक इलाज मुफ्त मिलता है। साथ ही हरियाणा सरकार की चिरायु योजना से अब तक लगभग 11 लाख परिवारों को यह लाभ मिल रहा है। अब इस योजना में राज्य के 14 लाख नए परिवारों को जोड़ा। अब केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजना को मिलाकर हरियाणा के लगभग 40 लाख अंत्योदय परिवार आयुष्मान भारत-चिरायु योजना का लाभ उठा सकेंगे।

इसके अतिरिक्त 1.80 लाख से 3 लाख रुपये वार्षिक आय वाले लगभग 38 हजार परिवारों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। वहीं इसी कड़ी में अब सामाजिक न्याय एवं सहकारिता विभाग की ओर से बेघर बच्चों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। एक परिवार में दो बच्चों तक प्रति माह 1850 रुपये पेंशन प्रदान की जा रही है। आपको बता दें कि हाल ही में हरियाणा सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन में बढ़ोत्तरी की है। अब जनवरी से 3000 पेंशन मिलेगी।

हरियाणा सरकार का 60 हजार नौकरी देने का लक्ष्य | Haryana Pension Scheme

उधर हाल ही में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य हर युवा को रोजगार से जोड़ने का है, ताकि हरियाणा का कोई भी युवा बेरोजगार न रहे और प्रदेश आत्मनिर्भर बने। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं के स्वाभिमान की रक्षा के लिए सरकारी नौकरियों को मिशन मैरिट में बदला है।

पिछले 9 वर्षों में युवाओं को योग्यता के आधार पर बिना खर्ची पर्ची के 1 लाख 10 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां देकर उनका मनोबल बढ़ाया है। इस वर्ष 60 हजार नौकरियां देने का लक्ष्य है, जिनमें से 41 हजार 217 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा, विगत 9 सालों में निजी क्षेत्र में भी रोजगार और स्व रोजगार के विभिन्न अवसर उपलब्ध करवाएं हैं। परिणास्वरूप 47 लाख 40 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है।

यह भी पढ़ें:– खबरें जरा हटके: डॉगी ने 9 पिल्लों को दिया जन्म, खुशी में मालकिन ने कर दिया ये बड़ा काम….