हॉन्गकॉन्ग में मीडिया का दमन, 21 देश चिंतित

Hong Kong

वॉशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका और ब्रिटेन सहित दुनिया भर के 21 देशों के एक गठबंधन ने एक संयुक्त बयान जारी कर हॉन्गकॉन्ग में मीडिया के कथित दमन पर गहरी चिंता व्यक्त की है। इस बयान में कहा गया, ‘मीडिया फ्रीडम कोएलिशन के अधोहस्ताक्षरी सदस्य हॉन्गकॉन्ग और चीनी अधिकारियों द्वारा हॉन्गकॉन्ग में प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला करने और स्वतंत्र स्थानीय मीडिया के दमन पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हैं। जून, 2020 में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के लागू होने के बाद से अधिकारियों ने हॉन्गकॉन्ग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में स्वतंत्र मीडिया को निशाना बनाया और उनका दमन किया। बयान में कहा गया कि चीनी अधिकारियों द्वारा मीडिया पर हमले किए जाने या उनका दमन किए जाने का उदाहरण यह है कि यहां स्टैंड न्यूज के कार्यालयों में छापेमारी की गई, यहां के कर्मियों को गिरफ्तार किया गया और साथ ही साथ सिटीजन न्यूज को भी बंद कर दिया गया, क्योंकि मुद्दा यहां के कामगारों की सुरक्षा से जुड़ा था।

बयान में कहा गया, 4 जनवरी को सिटीजन न्यूज के संचालन के बंद होने के बाद यह हॉन्गकॉन्ग का तीसरा ऐसा मीडिया संस्थान बन गया, जिसका परिचालन पिछले साल से बंद हुआ है। पिछले साल जून में हुई एक और घटना में जब अधिकारियों ने देश में विपक्ष समर्थक अखबार एप्पल डेली को बंद करा दिया और चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के लिए विदेशी ताकतों के साथ मिलीभगत के आरोप में इसके कई शीर्ष अधिकारियों को गिरफ्तार किया। हालांकि चीनी अधिकारियों द्वारा हॉन्गकॉन्ग में मीडिया के दमन की खबरों को बार-बार खारिज किया जाता रहा है।

इस दौरान हॉन्गकॉन्ग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में चीन के विदेश मामलों के मंत्रालय के आयुक्त के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर चीन और हॉन्गकॉन्ग की बाधित करने वाली गतिविधियों में शामिल होने और राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक स्थिरता को कमजोर करने के लिए प्रेस की स्वतंत्रता एक ढाल के रूप में इस्तेमाल करने के लिए मीडिया स्वतंत्रता गठबंधन की निंदा की। प्रवक्ता ने कहा कि हॉन्गकॉन्ग में जो कुछ भी हो रहा है वह चीन का आंतरिक मामला है लेकिन बीजिंग अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा करने और ‘एक देश, दो प्रणाली’ के सिद्धांत को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।