ड्राई डे फ्राई डे के तहत निजी अस्पतालों के डॉक्टरों से की मीटिंग

Abohar News
ड्राई डे फ्राई डे के तहत निजी अस्पतालों के डॉक्टरों से की मीटिंग

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। जिला सिविल सर्जन (Civil Surgeon) डॉ. कविता सिंह व जिला ऐपीडिमालोजिस्ट डॉ. सुनीता कंबोज के दिशा निर्देश पर आज ड्राई डे फ्राई डे अभियान के तहत अस्तपाल की एनवीबीडीसीपी टीम ने एसएमओ डॉ. नीरजा गुप्ता के नेतृत्व में शहर के निजी अस्पतालों के डॉक्टरों व लैब संचालकों से मीटिंग कर उन्हें डेंगू की जानकारी दी। इस मौके पर जगदीश कुमार, अमनदीप सिंह, परमजीत सिंह व भारत सेठी मौजूद थे। Abohar News

शाखा इंचार्ज टहल सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने एसएमओ के नेतृत्व में डॉ. नवीन सेठी से मुलाकात कर उन्हें डेंगू संबंधी जरुरी दिशा निर्देश बताए और साथ ही उनके अस्पताल की लैब के संचालक को निर्देश दिए कि उनकी लैब में जितने ही मरीज डेंगू पाजिटिव पाए जाएं उनकी जानकारी सरकारी अस्पताल को दी जाए ताकि डेंगू मरीजों का सही आंकड़ा पता लग सके और उन मरीजों के घरों पर जाकर फॉगिंग आदि की जा सके। उन्होंने बताया कि इसके अलावा शहर के अन्य निजी डॉक्टरों को भी डेंगू सबंधी जरुरी दिशा-निर्देशों से अवगत करवाया गया है। इसके अतिरिक्त उनकी टीमें लगातार शहर के विभिन्न ऐरियों में डेंगू लारवा के सैंपल एकत्र कर रही हैं। Abohar News

यह भी पढ़ें:– Trade Fair: ट्रेड फेयर में हरियाणा पवेलियन बना आकर्षण का केन्द्र