मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31 जुलाई तक पंजीकरण करवाने पर मिलेगा लाभ

MFMB App

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। किसानों के कल्याण के लिए ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा‘ मोबाइल एप्लीकेशन लांच (Meri Fasal Mera Byora) की है। इस एप्लीकेशन की सहायता से किसान घर बैठे अपनी पूरी फसल का पंजीकरण कर सकेंगे। जो किसान अपनी पूरी जमीन का पंजीकरण 31 जुलाई तक करवाएगा उसे 100 रुपए दिए जाएंगे।

उपायुक्त ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यैरा एप्लीकेशन (MFMB App) प्रदेश के किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं व योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंचाने में भी मदद करेगी। किसान अब कहीं भी किसी भी समय अपने मोबाइल पर एक टैप के माध्यम से कृषि से संबंधित विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनके समय की भी बचत होगी। किसान गूगल प्ले स्टोर से ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा‘ सर्च करके या play.google.com/store/apps/details?id=com.mfmb.hry लिंक के माध्यम से एप को डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आगामी 31 जुलाई तक सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा (Meri Fasal Mera Byora) पोर्टल पर अपनी पूरी कृषि योग्य भूमि का पंजीकरण कराने पर प्रति किसान को एक सौ रुपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप मिलेगी। उन्होंने जिला के किसानों का आह्वान किया है कि वे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए 31 जुलाई तक पोर्टल पर अपनी शत-प्रतिशत जमीन का जरूर पंजीकरण कराएं। उन्होंने बताया कि किसान अधिक जानकारी के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 या उप निदेशक कृषि एव किसान कल्याण विभाग के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। MFMB App

यह भी पढ़ें:– मॉडल टाउन नारायण दत्त हॉस्पिटल में महिला ने दिया 3 बच्चों को जन्म