मिसाइल मैन अब्दुल कलाम साहब का जीवन देश के हर युवा के लिए प्रेरणास्पद: डॉ सपना श्रीवास्तव

Aurangabad News
मिसाइल मैन अब्दुल कलाम साहब का जीवन देश के हर युवा के लिए प्रेरणास्पद: डॉ सपना श्रीवास्तव

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय अब्दुल कलाम साहब की पुन्य तिथि के अवसर पर आर के पब्लिक स्कूल (R K Public School) में प्रार्थना सभा आयोजित की गई कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या डॉ सपना श्रीवास्तव व शिक्षक शिक्षिकाओं ने मां सरस्वती और स्वर्गीय अब्दुल कलाम साहब के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। अपने संबोधन में डॉ सपना श्रीवास्तव ने कहा कि भारत में परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम को सर्वाधिक महत्त्व और सहयोग करने वाले स्वर्गीय अब्दुल कलाम साहब का जीवन सभी युवाओं के लिए असीम प्रेरणा दायक है। Bulandshahr News

बेहद गरीब परिवार में जन्मे कलाम साहब अपनी प्रतिभा ईमानदारी कार्यकुशलता और कर्तव्य परायणता देशभक्ति के चलते देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए और उन्होंने अपनी सर्वोच्च नियुक्ति के बाबजूद जिस सादगी भरा जीवन व्यतीत किया उसे सभी को आत्मसात करना चाहिए। सैन्य क्षेत्र में भारत की वर्तमान उज्जवल स्थिति में कलाम साहब का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है। Aurangabad News

प्रबंधक शाहिद अली ने बताया कि कलाम साहब ने हमेशा मानवता और इंसानियत उदारता का परिचय दिया इसी कारण राष्ट्रीय सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से उनको नवाजा गया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने स्वर्गीय अब्दुल कलाम साहब को पुष्प अर्पित कर मौन श्रद्धांजलि दी। बच्चों ने कलाम साहब के जीवन वृत्त संबंधित पोस्टर बनाये और प्रभात फेरी निकाली। इस अवसर पर कुमकुम अग्रवाल शाजिया नूर आकांक्षा भूमिका रेखा सीमा चौहान रौदास मीनाक्षी दीपाली नीलम विमलेश शीतल सलीम खान पुष्पेन्द्र कुमार,अफजल, सलीम खान पवन कुमार चेतन मनीष कुमार आदि मौजूद रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– डेरेक ओ ब्रायन से धनखड़ नाराज, सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित