विधायक कांडा ने एक करोड़ के 150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का किया आर्डर

De-addiction Center

ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की रूपरेखा भी तैयार

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा के विधायक गोपाल कांडा ने अपने निजी कोष से एक करोड़ की लागत वाले 150 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर का आर्डर किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर 72 घंटे के अंदर 100 बैडवाला वेंटीलेटर और ऑक्सीजन संयंत्रयुक्त कोविड अस्पताल खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है और वे हौंसला रखें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सरकार की ओर से जारी हिदायतों का पालन करते हुए कोरोना को मात दें।

इस बारे में हलोपा नेता गोविंद कांडा रानियां रोड स्थित एमडीएलआर कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। गोविंद कांडा ने कहा कि कोरोना को लेकर हालात जरूर बिगडे हुए हैं, पर किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में रहें, बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और पूरी सुरक्षा के साथ निकलें। मास्क लगाएं, हाथों को सेनिटाइज करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें।

उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर बरती गई लापरवाही के चलते ही कोरोना की दूसरी लहर आई है यह भी कहा जा सकता है कि कोरोना ब्लास्ट हुआ है। सरकार पूरी निगरानी रखे हुए है, हर मरीज तक दवा और ऑक्सीजन पहुंचा रही है। उन्होंने लोगों से कहा कि घर में रहते हुए वे लोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पदार्थ लेते रहें।

सरसा में देर रात पहुंची ऑक्सीजन गैस

सरसा में ऑक्सीजन की हो रही कमी की पूर्ति करने के लिए प्रशासन व ऑक्सीजन एजेंसी वाले जुटे है। देर रात सरसा में ऑक्सीजन के सिलेंडरों की तीन गाड़िया पहुंची जिसमें 100 से ज्यादा सिलेंडर थे। इसकी सूचना पाकर जिला प्रशासन की अनुमति के साथ अस्पतालों के विभिन्न डॉक्टर एवं स्टॉफ सदस्य सिलेंडर लेने पहुंचे, जहां अनुमति दिखाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त ड्यूटी मेजिस्ट्रेट ने सिलेंडर दिए।

मीडिया से बातचीत में सिंगला ब्रदर्स एजेंसी के संचालक पंकज सिंगला ने बताया कि ऑक्सीजन की पूर्ति में प्रशासन लगा है, कोई कमी नहीं है। रात में भी गाड़िया आई है। गैस की कमी को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही है जोकि गलत है। तीन गाड़ियों में 100 से ज्यादा ऑक्सीजन के सिलेंडर आए है जिन्हें अस्पतालों में भिजवाया जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।