सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल में पेरेंट्स डे का आयोजन

MSG, International School, Parents Day, Function

पूजनीय माता नसीब कौर जी इन्सां ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

सरसा(सच कहूँ न्यूज)।

हर साल की तरह इस बार भी सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल में पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया। लेकिन इस बार का पेरेंट्स डे कार्यक्रम इसलिए भी यादगार बन गया क्योंकि कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ही नहीं बल्कि अभिभावकों ने भी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर यह दिखा दिया कि वे भी बच्चों से कम नहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ पूजनीय माता नसीब कौर जी इन्सां (पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आदरणीय माता जी) ने दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसिपल अभिषेक शर्मा ने सभी कार्यक्रम में पहुंंचे अभिभावकों व सभी मेहमानों का अभिनंदन किया।

आकर्षक ढ़ंग से सजी स्टेज व हाल का नजारा हर किसी को भा रहा था। प्रोग्राम की शुरूआत में बच्चों ने वेलकम सॉन्ग के साथ सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। अभिभावकों ने रैंप पर वॉक कर अपने स्कूल-कॉलेज के दिन याद किये। एक तरफ छोटे-छोटे बच्चों की डांस प्रस्तुति ने सबका मन जीता तो दूसरी तरफ पेरेंट्स ने भी अपने-अपने अंदाज में सुर अलापे। एक नाटक के माध्यम से बच्चों ने मां-बाप की अहमियत को बड़े अच्छे ढंÞग से दर्शाया और सब को सोचने पर मजबूर कर दिया।

जज के रूप में रमेश चहल, अजीत घनघस, स्मृति व ऋतु ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। चीफ गेस्ट डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट आॅफिसर कुलवंत कारगवाल एवं सर्व शिक्षा अभियान जिला संयोजक शशि सचदेवा ने सब माता-पिता व बच्चों का प्रोत्साहन किया। इस अवसर पर अतिथियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विपिन अरोड़ा, संजीत सरोहा और डॉ. रोहिणी पी. शर्मा नें मंच का बखूबी संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रिंसिपल पूनम अरोड़ा ने वोट आॅफ थैंक्स के माध्यम से सभी का प्रोग्राम में पहुंचने पर तहदिल से धन्यवाद किया। इस मौके पर बच्चों के पेरेंट्स सहित स्कूल के सभी स्टाफ मेंबर भी मौजूद रहे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।