Mukesh Ambani Vs Dubai Sheikh कौन है सबसे ज्यादा अमीर, किसके पास है सबसे ज्यादा पैसा

Mukesh Ambani Vs Dubai Sheikh
Mukesh Ambani Vs Dubai Sheikh कौन है इनमे सबसे ज्यादा अमीर, किसके पास है सबसे ज्यादा पैसा

मुकेश अंबानी ने लगातार तीसरे साल नहीं ली सैलरी |  Mukesh Ambani

Mukesh Ambani Vs Dubai Sheikh: भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लगातार तीसरे साल कोई सैलरी नहीं ली। यानी वह पिछले तीन साल से बिना किसी वेतन के अपनी कंपनी में काम कर रहे हैं। कोविड महामारी के चलते जब अर्थव्यवस्था और बिजनेस प्रभावित हो रहे थे, तब कंपनी हित में श्री मुकेश अंबानी ने स्वेच्छा से अपना वेतन छोड़ दिया था। रिलायंस की वार्षिक रिपोर्ट में बताया गाय है कि वित्त वर्ष 2022-23 में अंबानी का पारिश्रमिक शून्य था। Business Latest News

Gold Silver Rate: सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

विगत तीन वर्षों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर की भूमिका के लिए मुकेश अंबानी ने वेतन के अलावा किसी भी प्रकार के भत्ते, अनुलाभ, सेवानिवृत्ति लाभ, कमीशन या स्टॉक ऑप्शनंस का लाभ भी नहीं लिया। इससे पहले व्यक्तिगत उदाहरण पेश करते हुए अंबानी ने अपनी सैलरी 15 करोड़ रु तक सीमित कर दी थी। वे 2008-09 से 15 करोड़ की सैलरी ले रहे थे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज में निखिल मेसवानी की सैलरी वित्त वर्ष 2022-23 में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले एक करोड़ रु बढ़कर 25 करोड़ रु सालाना पहुंच गई। 25 करोड़ रु वार्षिक वेतन पर हितल मेसवानी भी कंपनी में काम कर रहे हैं। ऑयल और गैस बिजनेस से जुड़े पी एम प्रसाद का वेतन 2021-22 में 11.89 करोड़ था जो 2022-23 में बढ़कर 13.5 करोड़ हो गया।

Mukesh Ambani Vs Dubai Sheikh

भारत के मुकेश अंबानी ऐसे व्यक्ति है जिसकी रोज की कमाई 168 करोड़ रुपए है इतने पैसों में देश के बहुत से परिवार पूरी जिन्दगी बैठकर खा सकते है। मुकेश अंबानी इनकी वर्ष भर की कमाई की बात करें तो इसका आकड़ा लगभग 7 लाख 18 हजार करोड़ रुपए तक पहुँच जाता है। यहाँ पर एक छोटा सा ट्विज भी है दुबई में रहने वाले शेख मोहम्मद बिन राशिद कभी अपनी रियम इनकम रिव्यू नही करते तो आमदनी के मामले में यहाँ पर ट्रांसपैरेंसी कम है इसीलिए कन्फर्म ये नही कहा जा सकता है कि किसकी इनकम ज्यादा है।