एमएसपी से ज्यादा भाव पर बिक रही सरसों : सांसद

Mustard being sold at a price higher than MSP MP

बोले-कुछ अधिकारी किसानों को बाहर नहीं बेचने देते सरसों

  • शिकायत लेकर सीएम मनोहर लाल से मिलूंगा

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। भिवानी-महेन्द्रगढ़ से भाजपा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने एक बार फिर फसलों की खरीद में गड़बड़ी को लेकर सवाल उठाए गए हैं। कृषि कानून लागू होने के बाद किसान केन्द्र व प्रदेश की पूरी सरकार व सिस्टम के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। वही दूसरी और सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने एक बार फिर किसानों के पक्ष में फसलों के खरीद सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं। इस बार भी उन्होंने फसलों की खरीद में गड़बड़ होने की शिकायत आने बात कही। सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने तीन कृषि कानून किसानों की आय बढ़ाने के लिए अपनी फसल कहीं भी बेचने की आजादी दी है, लेकिन उन्हें शिकायत मिली है कि जब किसान अपनी सरसों मंडी से बाहर बेचते हैं तो अधिकारी किसानों को रोकते हैं।

सांसद ने कहा कि इस बार सरसों हरियाणा में एमएसपी से ज्यादा रेट पर बिक रही है। ऐसे में किसान को मंडी से बाहर एमएसपी से ज्यादा दाम मिलते हैं तो उन्हें सरसों बेचने से रोका न जाए, क्योंकि किसान को दाम ज्यादा मिलेंगे, तभी उसकी आय दोगुणा होगी। सांसद ने कहा है कि ऐसे अधिकारियों की शिकायत लेकर वो सीएम मनोहर लाल से मिलेंगे। ये पहला मामला नहीं है, जब सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने फसलों की खरीद को लेकर सवाल उठाए हों। सांसद धर्मबीर ने बाजरे की खरीद के समय भी राजस्थान का बाजरा भिवानी की मंडियों में अवैध रूप से बेचने के आरोप लगाए थे। अब देखना होगा कि सीएम व सांसद की मुलाकात कब होती है और ये मुलाकात किया बदलाव लाती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।