साध-संगत ने हाथ खड़े कर क्षेत्र में लोगों का नशा छुड़वाने का लिया प्रण

श्री जलालआणा साहिब में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित

ओढां (सच कहूँ/राजू)। पावन एमएसजी महारहमोकर्म माह के उपलक्ष्य में पावन गुरु नगरी श्री जलालआणा साहिब में 15 मेंबर जगतार इन्सां के आवास पर ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित हुई। नामचर्चा का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या मेंं साध-संगत उपस्थित रही। इस नामचर्चा में परम पूजनीय शाह सतनाम जी महाराज की पुत्रवधू आदरणीय नछत्र कौर इन्सां भी पहुंची।

यह भी पढ़ें:– पूज्य गुरु जी ने बताया सर्वाइकल का पक्का इलाज

विनती भजन के साथ प्रारंभ हुई इस नामचर्चा में कविराजों ने दर सच्चे सौदे दी है शान निराली, मेरे गुरु दा पत्र कोई आया, दुनिया च हुंदा रब्ब दा आशिक कोई-कोई व तन मन खिलेया जी आके डेरे सच्चे सौदे सहित अन्य भजनों द्वारा गुरुयश गाकर साध-संगत को लाभांवित किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रेमी सेवक सुरजीत इन्सां ने साध-संगत को पावन महारहमोकर्म माह की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी ने पूज्य गुरु जी द्वारा फरमाए गए वचनों का अनुसरण करते हुए अधिक से अधिक परहित के कार्य करने हैं। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी की डेप्थ मुहिम से जुड़कर लाखों लोग नशा छोड़ चुके हैं। हम सबको मिलकर लोगों का नशा छुड़वाना है।

उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी ने नशा छोड़ने वाले लोगों पौष्टिक आहार देने के भी वचन फरमाए हैं। इसके अलावा जनसंख्या नियंत्रण व जल संरक्षण सहित अन्य मुहिम पर चलते हुए लोगों का भला करना है। इस बात पर साध-संगत ने हाथ खड़े कर प्रण लिया। नामचर्चा के समापन अवसर पर मा. वीर सिंह इन्सां ने बंदे से रब्ब पवित्र ग्रंथ से संत-महापुरुषों के अनमोल वचन पढ़कर सुनाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।