शरीरदानी को श्रद्धांजलि: राशन वितरित कर स्कूलों को दी सहयोग राशि

Namcharcha

ओढां, राजू। ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब के गांव देसू मलकाना निवासी जगराज सिंह इन्सां के नमित (Namcharcha) नामचर्चा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। नामचर्चा में उनके परिजनों व रिश्तेदारों के अलावा अनेक गणमान्य लोग, धार्मिक व राजनीतिक संस्थाओं के लोग तथा काफी संख्या में साध-संगत मौजूद रही। प्रेमी जगराज इन्सां बीती अक्टूबर को सचखंड जा विराजे थे। परिजनों ने उनकी अंतिम इच्छानुसार जगराज इन्सां की मृत देह मेडिकल शोध कार्यांे हेतु दान कर दी थी।

ये भी पढ़ें:-नुहियांवाली में गूंजा गुरुयश, रंग-बिरंगे परिधानों में सजीं बहनों ने निकाली जागो

नामचर्चा की शुरूआत प्रेमी ओमप्रकाश इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई तदुपरांत कविराजों ने नाम व चेतावनी प्रथाए भजनों द्वारा मनुष्य जन्म की सार्थकता बयां की। इस मौके पर ओमप्रकाश इन्सां ने सचखंडवासी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने परमपिता शाह सतनाम जी महाराज से नाम शब्द लेकर पूरे परिवार को डेरा सच्चा सौदा से जोड़ा ही नहीं बल्कि सेवा सुमिरन के मार्ग पर भी चलने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रेमी जगराज सिंह की कमी पूरे ब्लॉक में हमेशा महसूस होगी। उन्होंने करीब 30 वर्ष तक लंगर में सेवा करने के अलावा दूर-दराज क्षेत्रों में भी जाकर सेवा कार्य किए।

वहीं रोड़ी ब्लॉक के भंगीदास पवन इन्सां, मा. वीर सिंह इन्सां व गुरमेल सिंह देसू मलकाना ने भी अपने संबोधन मेंं कहा कि जगराज सिंह इन्सां ने अपने पूरे जीवन मेंं सेवा-सुमिरन व परमार्थ को तरजीह दी और जाते-जाते भी शरीरदान जैसा महान कार्य कर गए। इसके लिए वे हमेशा स्मरणीय रहेंगे। वहीं 45 मेंबर कमेटी सदस्यों व अन्य वक्ताओंं ने भी उनके सेवा कार्यांे बारे बताते हुए उन्हें एक कर्मठ एवं कर्तव्यनिष्ठापूर्ण इंसान बताया।

नामचर्चा के दौरान सचखंडवासी की पौत्री हर्षप्रीत इन्सां ने ‘और तो सभी होंगे लेकिन मेरे दादा जी नहीं होंगेझ् कविता के माध्यम से अपने दादा को याद करते हुए उपस्थितजनों को भावुक कर दिया। वहीं जगराज सिंह इन्सां के पुत्र प्रिंसिपल जगशरण इन्सां ने भी ‘बापू तेरा कर्ज उतार नहीं सकदेझ् कविता के माध्यम से अपने पिता को याद किया। नामचर्चा के दौरान ब्लॉक कमेटी की ओर से सचखंडवासी के परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक रोड़ी, सरसा, डबवाली सहित विभिन्न ब्लॉकों से साध-संगत मौजूद रही।

परमार्थ के साथ राशन वितरित

जगशरण इन्सां ने बताया कि उनके पिता की इच्छा थी कि उनके पीछे फि जूलखर्ची की बजाय परमार्थ किया जाए। अपने पिता की इच्छा को पूरा करते हुए उक्त परिवार ने 10 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित करने के अतिरिक्त गांव देसू मलकाना व सुखचैन के कई स्कूलों व डिस्पेंसरी के लिए राशि भी प्रदान की। ये राशि जरूरतमंदों पर खर्च की जाएगी। इसके अलावा उक्त परिवार की ओर से गांव के विभिन्न धार्मिक स्थलों व मानव सेवा के लिए गठित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के भलाई फंंड में राशि भी जमा करवाई गई। इस कार्य की उपस्थितजनों ने काफी सराहना की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।