वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला आज, जानें मेलबर्न का मौसम कैसा रहेगा

india

बड़े टूर्नामेंट की तैयारी के लिये ज्यादा समय देना जरूरी:रोहित

मेलबर्न (एजेंसी)। आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में (ICC T20 WC 2022) आज भारत का मैच पाकिस्तान के साथ होगा। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में अपने अभियान की शुरूआत से पहले कहा कि जब टीम किसी बड़े टूनार्मेंट के लिए बाहर जाती है तो तैयारी में अधिक समय देना आवश्यक होता है। उल्लेखनीय है कि भारत को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है लेकिन रोहित की टीम तैयारी के लिए छह अक्टूबर को ही आस्ट्रेलिया आ गयी थी। रोहित ने माहौल में ढलने के महत्व पर जोर देते हुए कहा,‘यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में हम कुछ समय से बात कर रहे हैं। जब आप बड़े दौरों पर जाते हैं, तो आपको अच्छी तैयारी करने की जरूरत होती है, खासकर जब आप भारत से बाहर यात्रा करते हैं। जिस तरह से आप तैयारी करना चाहते हैं उसे तैयार करने के लिए आपके पास समय होना चाहिए, क्योंकि इसमें समय लगता है। भारतीय टीम पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित टी20 विश्व कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रही थी। इसका एक मुख्य कारण यह था कि खिलाड़ी यूएई की परिस्थितियों से परिचित नहीं थे और तैयारी के लिये पर्याप्त समय न मिल पाने के कारण पिच की गति को नहीं समझ सके। वहीं मौसम विभाग के अनुसार मेलबर्न में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना ना के बराबर ही है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी

रोहित ने कहा, ‘ बहुत से लोग विदेशी परिस्थितियों में खेलने के अभ्यस्त नहीं हैं, चाहे वह आॅस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड या न्यूजीलैंड हो। हाथ में समय होना हमेशा अच्छा होता है। टीम प्रबंधन और बीसीसीआई ने सचेत प्रयास किया कि बड़े टूनार्मेंट में हमारे पास खुद को तैयार करने के लिए समय हो। पिछले विश्व कप के ठीक बाद ही हाथ में समय रखने की बात शुरू हुई थी। भारत ने आॅस्ट्रेलिया आने से पहले घरेलू सरजमीन पर दक्षिण अफ्रीका के साथ टी20 शृंखला खेली थी और छह अक्टूबर से दोनों देशों के बीच एकदिवसीय शृंखला भी खेली जानी थी। बीसीसीआई ने निर्णय लिया कि विश्व कप खेलने वाली 15-सदस्यीय स्क्वाड आॅस्ट्रेलिया रवाना होगी जबकि शिखर धवन की अगुवाई में दूसरी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

इस टीम के बहुत सारे खिलाड़ी पहले कभी आॅस्ट्रेलिया नहीं आए

रोहित ने कहा, ‘हम जानते थे कि विश्व कप कहाँ हो रहा है। हमने उम्मीद से थोड़ा पहले आॅस्ट्रेलिया जाने का एक बहुत ही सचेत निर्णय लिया क्योंकि हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शृंखला खेलने वाले थे, दुर्भाग्य से हम सभी को तैयारी के लिए चूकना पड़ा। यह सब कुछ टी20 विश्व कप 2021 के ठीक बाद से हमारे दिमाग में चल रहा था। हम जानते हैं कि तैयारी कितनी महत्वपूर्ण है। इस टीम के बहुत सारे खिलाड़ी पहले कभी आॅस्ट्रेलिया नहीं आए हैं, इसलिए यह भी एक कारण था कि हम यहां जल्दी आना चाहते थे। रोहित ने कहा कि आॅस्ट्रेलिया आने के बाद पर्थ में खेले गये अभ्यास मैचों ने टीम को परिस्थितियों से परिचित होने में सहायता की। उन्होंने कहा, ‘जाहिर है कि आप पूरे आॅस्ट्रेलिया की यात्रा नहीं कर सकते, लेकिन हमें जो कुछ भी अनुभव मिल सका वह हमने लिया। मुझे लगा कि पर्थ हमारे लिए शुरू करने का सही समय है। हम इन दिनों बहुत सारे आंकड़ों से गुजर रहे हैं कि आॅस्ट्रेलिया में लोग कैसे सफल रहे हैं। यह हालांकि साल का एक अलग समय है। आॅस्ट्रेलिया में इस महीने के दौरान बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला गया है, लेकिन हमारे लिए महत्वपूर्ण था कि आॅस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर से जुड़े कुछ आंकड़े प्राप्त करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।