विद्यार्थियों को डिजिटलाइजेशन में पारंगत करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू

Education Department
Sirsa News:- प्रदेशभर में अभी सिर्फ सरसा व फरीदाबाद के स्कूल हुए चिह्नित

शिक्षा विभाग व अवंती फाउंडेशन की नई पहल | Education Department

  • प्रदेशभर में अभी सिर्फ सरसा व फरीदाबाद के स्कूल हुए चिह्नित, सिर्फ नौंवी कक्षा के विद्यार्थी होंगे प्रोजेक्ट में शामिल

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। अब विद्यार्थियों को स्कूल के बाद अतिरिक्त कक्षाएं लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों के लिए नई योजना शुरू की जा रही है। जिसके तहत विद्यार्थी घर बैठे बिना किसी शिक्षक की सहायता से कक्षाएं लगा सकेगा। Education Department

वहीं इस दौरान विद्यार्थियों को किसी प्रकार कोई शुल्क भी नहीं देना होगा। शिक्षा विभाग और अवंती फाउंडेशन की ओर से प्रदेशभर में सिर्फ सरसा व फरीदाबाद को ही इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत चुना गया है। अगर ये प्रोजेक्ट सफल रहता है तो इसे हरियाणाभर के स्कूलों में लागू किया जाएगा। जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पनिहारी, राजकीय स्कूल दड़बां कलां, राजकीय स्कूल रूपावास में इस प्रोजेक्ट को चलाया जाएगा।

ऑनलाइन तैयार किया जाएगा ई-कंटेंट

शिक्षा विभाग व अवंती फाउंडेशन की ओर से विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन ई कंटेंट तैयार किया जाएगा। जिसकी सहायता से विद्यार्थियों को ई कंटेंट मिल सकेगा। जिसे वो बिना किसी शुल्क के पढ़ सकेंगे और पढ़ाई से संबंधित अपनी समस्याएं दूर कर सकेंगे। इस ई कंटेंट में विद्यार्थियों को लेक्चर वीडियों, क्विज, प्रश्नपत्र व अन्य सामग्री मिलेगी।

विभाग की तरफ से स्कूल कक्षाओं के बाद विद्यार्थियों को लिंक दिया जाएगा। जिसमें विद्यार्थियों के लिए उनके विषय से संबंधित हर प्रकार का कंटेंट मौजूद होगा। वहीं जिला में फाउंडेशन की ओर से कोआॅर्डिनेटर भी नियुक्त किए गए है। जो एक हफ्ते के बाद विद्यार्थियों के जो प्रश्न होंगे, जो समस्याएं होंगी उसे हल करेंगे।

इस प्रकार से होगा ऑनलाइन ई-कंटेंट रिकॉडिंग वीडियो एडिटिंग वीडियो इंटरएक्टिव वीडियो ऑनलाइन क्विज ऑनलाइन लाइव क्लासेज पिछले साल के प्रश्न पत्र | Education Department

नींव प्रोजेक्ट के तहत शिक्षा विभाग व फाउंडेशन की ओर से एक पायलट प्रोजेक्ट जिला में शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत विद्यार्थियों को स्कूल कक्षाओं के बाद आॅनलाइन कंटेंट दिया जाएगा। जिसकी सहायता से विद्यार्थी अपनी पढ़ाई आराम से कर पाएंगे। अभी तक सरसा व फरीदाबाद में ही इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है। जिसकी ट्रेनिंग 4 जुलाई को होगी।
                                                                                       – चंद्रप्रकाश, विषय एक्सपर्ट, डिंग डाइट।

फाउंडेशन ने सर्वे के बाद चुने जिले के 3 स्कूल

करीब डेढ़ माह पहले अवंती फाउंडेशन और शिक्षा विभाग की टीम ने जिला के प्रत्येक स्कूल का दौरा किया। इस दौरे में टीम ने हर स्कूल के नौंवी कक्षा के विद्यार्थी से बातचीत की और अन्य जानकारी जुटाई। सबसे पहले टीम सदस्यों ने विद्यार्थियों से स्कूल के बाद मोबाइल फोन होने या न होने के बारे में सभी विद्यार्थियों से जानकारी ली।

इसी सर्वे के अनुसार टीम ने जिला के 3 विद्यालयों को प्रोजेक्ट के लिए चुना। टीम ने बताया कि जो ये स्कूल चुने गए है इन स्कूलों के विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छे भी है और स्कूल के खत्म होने के बाद इन बच्चों को मोबाइल फोन भी अभिभावकों द्वारा पढ़ाई के लिए दिया जाता है। इसलिए इन स्कूलों को चिह्नित किया गया है।

फरीदाबाद में होगी 4 दिन की ट्रेनिंग | Education Department

प्रोजेक्ट के तहत 4 जुलाई को फरीदाबाद में फिजिकल वर्कशॉप रखी गई है। इस दौरान गणित, अंग्रेजी व साइंस के पीजीटी शिक्षकों को बुलाया गया है। इस दौरान प्रत्येक स्कूल से प्राचार्य सहित एक पीजीटी फरीदाबाद में ट्रैनिंग में हिस्सा लेगा। इस ट्रैनिंग में किस प्रकार से आॅनलाइन ई कंटेंट तैयार करना है के बारे में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– गजब! अब बुजुर्ग पेड़ों को भी मिलेगी पेंशन, आवेदन शुरू