सचखंडवासी अशोक इन्सां को हमेशा रखा जाएगा याद: जिम्मेवार

Welfare Work
जरूरतमंद परिवारों को राशन बांंटते व सचखंडवासी अशोक इन्सां की याद में पौधे लगाते परिजन।

साध-संगत ने सचखंडवासी अशोक इन्सां (मसाले वाले) को दी श्रद्धांजलि

  • परिजनों ने 16 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन | Welfare Work

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। शरीरदानी अशोक इन्सां मसाले वाले की रविवार को पहली बरसी संबंधी नामचर्चा यहां शाह सतनाम जी नूरानी धाम पटियाला में आयोजित हुई। नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत, रिश्तेदारों ने सचखंडवासी अशोक इन्सां को श्रद्धांजलि भेंट की। नामचर्चा दौरान परिजनों ने मानवता भलाई के कार्य करते 16 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा और उनकी याद में पौधे भी लगाए। नामचर्चा की शुरूआत ब्लाक प्रेमी सेवक मनजीत सिंह इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर की। Welfare Work

इस मौके कविराजों ने शब्दवाणी की, जिसे उपस्थित साध-संगत ने श्रद्धापूर्वक श्रवण किया। इस मौके डेरा सच्चा सौदा, सरसा से विशेष तौर पर पहुंचे सेवादार किशोर इन्सां ने साध-संगत को पवित्र ग्रन्थ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए। वहीं बिट्टू इन्सां भादसों ने कहा कि अशोक इन्सां द्वारा किए गी मानवता भलाई के कार्यों के चलते ही आज भी उनको हम याद कर रहे हैं और हमेशा याद करते रहेंगे, क्योंकि ऐसी रूहें मालिक की बहुत ही प्यारी रूहें होती हैं। उन्होंने कहा कि सचखंडवासी अशोक इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा से अनेकों लोगों को जोड़ा और उनके द्वारा समाज भलाई के किए गए कार्यों की लोग प्रशंसा करते नहीं थकते। Welfare Work

बिट्टू भादसों ने कहा कि उनका पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू किए गए मानवता भलाई के कार्यों में अहम भूमिका निभा रहा है। इस मौके व्यापार मंडल त्रिपड़ी से भूपेन्द्र वर्मा ने कहा कि सचखंडवासी अशोक इन्सां की इमानदारी, नेक दिली और मानवतावादी सोच को पूरी त्रिपड़ी के दुकानदार याद करते हैं। उन्होंने कहा कि वह मानवता भलाई के हर कार्य में हमेशा आगे रहते थे। इस दौरान 85 मैंबर धर्मपाल इन्सां ने परिवार की तरफ से नामचर्चा में पहुंचे समूह रिश्तेदारों, दोस्त-मित्रों व साध-संगत का धन्यवाद किया।

इस मौके सचखंडवासी अशोक इन्सां की धर्मपत्नी मीनू इन्सां, बेटा गुरदीव इन्सां, पुत्रवधू गुरअंश इन्सां व उनके भाई भारती इन्सां, 85 मैंबरों में हरमिन्दर नोना, करनपाल पटियाला, बलदेव इन्सां, कुलवंत राए, बहन प्रेम लता इन्सां, सुरेन्द्र कौर समाना सहित बड़Þी संख्या में ब्लाक पटियाला के जिम्मेवारों सहित अनेकों गणमान्यजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– Earth: पृथ्वी संकट में? अंतरिक्ष से गिर रहे 3-3 एस्टरॉयड का जानें कैसा होगा असर?