फिर एक महिला के साथ नाईजीरियाई युवकों ने की ठगी, गिरफ्तार

डेटिंग ऐप से महिलाओं के साथ दोस्ती कर ठगी की वारदात को दिया था अंजाम

  • इससे पहले भी दो नाईजीरियाई नागरिकों को किया जा चुका है गिरफ्तार

गुरुग्राम। (संजय कुमार मेहरा) डेटिंग ऐप के माध्यम से स्थानीय महिलाओं से दोस्ती करके उनसे रुपये ठगने के दो और आरोपी नाइजीरियाई नागरिक पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इससे पहले भी दो आरोपियों को इस तरह से ठगी के आरोप में इसी सप्ताह 7 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। एसीपी अपराध प्रीतपाल सांगवान ने शुक्रवार को बताया कि ऐसी ठगी की अन्य वारदातों को लेकर भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– अस्पताल में शौचालयों के दरवाजे टूटे, क्वालिटी में नंबर-1 के ख्वाब

बीते माह 14 जनवरी 2023 को पुलिस थाना साईबर क्राइम पूर्व गुरुग्राम में एक महिला ने शिकायत दी थी कि यह एक डेटिंग ऐप के माध्यम से एलेक्स नामक व्यक्ति के सम्पर्क में आई। वह अपने आप को जर्मनी का नागरिक व पायलट बता रहा था। पीड़िता ने बताया कि एलेक्स ने उससे 40 हजार रुपये केसर खरीदने के लिए मांगे, परंतु उसने एलेक्स को 15 हजार रुपये ही ट्रांसफर किए। कुछ दिन बाद एलेक्स ने कहा कि वह उससे मिलने के लिए इंडिया आ रहा है।

ज्यादा कैश और महंगा सामान होने की वजह से उसे एयरपोर्ट पर कस्टम आॅफिसर द्वारा पकड़े जाने की बात कहकर उसने 39,700 रुपये मांगे। यह रकम भी महिला ने उसे ट्रांसफर कर दी। बाद में एलेक्स ने उसके पास आरबीआई की फेक आईडी बनाकर मेल करके और रुपयों की मांग की। रुपये ना देने पर उसने युवती के फोटो को एडिट करके वायरल करने की भी धमकी दी तो इसको एलेक्स पर शक हुआ और लगा कि इसके साथ फ्रॉड हो रहा है। इस शिकायत पर पुलिस थाना साईबर क्राइम पूर्व में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस थाना साईबर क्राइम पूर्व की टीम ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान ओबी एलेक्स तथा ओडुआ क्रिस्टोफर चुकुरिदी उर्फ सनी के रूप में हुई है। एलेक्स को गुरुग्राम तथा ओडुआ क्रिस्टोफर चुकुरिदी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले भी पुलिस थाना साईबर क्राइम पूर्व की टीम द्वारा नाइजीरिया मूल के 2 नागरिकों को इसी प्रकार की धोखाधड़ी करके ठगी करने के अन्य मामले में गिरफ्तार किया था।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल बनाकर लड़कियों से दोस्ती करके उन्हें अपने विश्वास में लेकर उनसे धोखाधड़ी से रुपए ऐंठने का काम करते हैं। ये विदेश से इंडिया आने के लिए कहते है और एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट द्वारा इन्हें ज्यादा कैश तथा महंगे समान होने के कारण उन्हें पकड़े जाने व कस्टम डिपार्टमेंट से बचने के नाम पर ये अपनी महिला दोस्त से रुपये की मांग करते हुए उनके साथ ठगी करते है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।