अब नशों के खिलाफ होगा सैंपल सर्वे, पटियाला से होगी शुरुआत

Patiala News
मनोरोग विभाग के मॉडल नशा मुक्ति केन्द्र में बैठक करते कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह। 

नशे के आदी लोगों को नशे छोड़कर अन्यों के लिए प्रेरणास्त्रोत व रोल मॉडल बनने का किया आह्वान

  • राजिन्द्रा अस्पताल का मॉडल नशा मुक्ति केन्द्र बनेगा सैंटर ऑफ एक्सीलैंस: डॉ. बलबीर सिंह | Patiala News

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने सरकारी राजिन्द्रा अस्पताल के मनोरोग विभाग के मॉडल नशा मुक्ति केन्द्र का दौरा कर राज्य में नशों के विरूद्ध चलाई जा रही बहुपड़ावी मुहिम को मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य विभागों द्वारा सफल बनाने के लिए योजना तैयार की। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सीएम भगवंत मान के आदेशों मुताबिक उन्होंने एक नई पहुंच अपनाकर राज्य में नशों की किस्म व इस्तेमाल संबंधी, स्कूलों के विद्यार्थियों, युवाओं का एक सैंपल सर्वे करवाने का फैसला लिया है, जिसकी शुरुआत पटियाला से की जाएगी। Patiala News

उन्होंने बताया कि इस सर्वे दौरान जिन विद्यार्थियों व युवाओं को शामिल किया जाएगा, उनकी पहचान व उनके आवास को बिल्कुल ही गुप्त रखा जाएगा, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशा मुक्त करना है। उन्होेंने कहा कि नशे के आदी लोगों व टीके लगाने वालों को योजनाबद्ध तरीके से नशा मुक्ति की दवाईयां मुहैया करवाकर उनको हर तरह के नशों से मुक्त करवाकर उन्हें तन्दरुस्त बनाना है। उन्होंने बताया कि राजिन्द्रा अस्पताल के मनोरोग विभाग के मॉडल नशा मुक्ति केन्द्र को सैंटर आॅफ एक्सीलैंस बनाकर इसे पूरे पंजाब के लिए एक ट्रेनिंग सैंटर के तौर पर भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां महिलाओं व बच्चों के लिए नशा मुक्ति के अलग वार्ड हैं, जिनका पूरा इस्तेमाल कर इस केन्द्र को नशा मुक्ति गतिविधियों का हब बनाया जाएगा। Patiala News

डॉ. बलबीर सिंह ने आमजनों, प्रतिनिधियों व समाज सेवी संस्थाओं से भी अपील की कि नशा मुक्त व सेहतमंद पंजाब के निर्माण के लिए राज्य सरकार की मदद को आगे आएं। उन्होंने कहा कि नशे के आदी लोगों को अस्पताल व नशा मुक्ति केन्द्रों तक पहुंचाया जाए, जिनको नशा मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। स्वास्थ्य मंत्री ने मॉडल नशा मुक्ति केन्द्र में नशों से पीछा छुड़वाने के लिए दाखिल युवाओं से मुलाकात कर उनको नशे छोड़कर दूसरों के लिए प्रेरणस्त्रोत व रोल मॉडल बनने का आह्वान भी किया। इस मौके मनोरोग विभाग के प्रमुख डॉ. रजनीश कुमार ने प्रैजेंटैशन देकर नशा मुक्ति के लिए जानकारी सांझी की। मीटिंग में एडीसी अनुप्रिता जौहल, डायरैक्टर प्रिंसीपल डा. राजन सिंगला, मेडिकल सुपरडैंट डॉ. एचएस रेखी, करनल जेवी सिंह, बलविन्दर सैनी, केन्द्रीय जेल के सुपरडैंट मनजीत सिंह सिद्धू सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। Patiala News

नशा मुक्ति का साथ देने वालों को मिलेंगी विशेष ग्रांटें | Patiala News

डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि नशे के आदी युवाओं के पुर्नवास और नौकरियां देने सहित उनको हुनरमंद बनाकर स्वरोजगार के लिए सहायता भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो मौहल्ला कमेटियां व गांवों की पंचायतें नशों के आदी लोगों की नशा मुक्ति के लिए सरकार का साथ देंगी, उनको विशेष ग्रांटें भी प्रदान की जाएंगी।

यह भी पढ़ें:– नवजात की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, दो क्लीनिक सीज