दूसरों के गुणों को देखोगे तो आपके अंदर आ जाएंगे

msg

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने आज आॅनलाइन रूहानी सत्संग में फरमाया कि घोर कलियुग में ऐसा समय चल रहा है कि गर्ज स्वार्थ के बिना कोई बात करना पसंद नहीं करता। फिर इन्सान सोचता है कि ये कैसे संभव है कोई बिना गर्ज के राम-नाम की चर्चा करे, काई बिना गर्ज के लोगों का नशा छुड़वाने के लिए उनको लेकर आये तो ये नशा छुड़वाना, बेगर्ज राम-नाम से जोड़ना ये भक्तों का काम होता है। जो खुद परम पिता परमात्मा से जुड़के बहुत सारी खुशियां हासिल कर लेते हैं। संत, पीर, फकीर उन्हें सीखाते है जो खुशियां आपने हासिल की है।

नशा शरीर को, घर को, समाज को बर्बाद करता है

वो ही ख्ुाशियां आप दुसरों को दिलवाये। संत कभी ये नहीं कहते कि आप स्वार्थी बनो, आप गर्जी बनो, बल्कि संत बेगर्ज और नि:स्वार्थ भावना से प्यार का संदेश देते हैं। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि आज समाज में नशे का, खुदगर्जी का बुराइयों का बहुत ही बोलबाला है और इसकी वजह है कि आज इन्सान धर्म का दिखावा तो जरूर करता है। पर मानने वाले बहुत कम होते जा रहे हैं। वरना कोई भी हमारा धर्म हमें ये शिक्षा नहीं देता, कि आप नशा करो। चुगली, निंदा बुराइयां करो, किसी को गलत बोलो, बहस करो, झगड़ा करो किसी भी धर्म में ऐसी शिक्षा नहीं है। फिर भी आप देखते होेंगे आपके शहरों में आपके गांवों में ठेके हैं, नशे की दुकानें है और उनमें नशा लेने वालों की कतारें लगी होती है। जब हमारे धर्म हिंदु, मुस्लिम, सिख, ईसाई हमने अच्छे से पढ़ा, दिल से मानते हैं और हकीकत है कि उनमें एक-एक शब्द सच है और उनमें साफ लिखा है नशा नहीं करना। नशा जहर है। नशा शैतान का पानी है। नशा राक्षसों का खाना पिना है।

अपने अंदर की कमियों को देखों

नशा शरीर को, घर को, समाज को बर्बाद करता है और देश के लिए वो इन्सान बोझ बन जाता है। ये हमारे धर्मों में साफ स्पष्ट लिखा हुआ है फिर भी जो कतार में लगे होते हैं या चुपके-चुपके नशा करते हैं जरा सोच के देखिये कौन से धर्म को फॉलो कर रहे हैं। आज मैं धर्म का हूं। पर धर्म को मानता नहीं हूं। ये बात ज्यादा लागू होती है। अगर आप सच्चे दिल से धर्म की बात मान लो आज मानो अगले ही पल इस धरती पर प्यार मोहब्बत की गंगा बहने लग जाएगी। क्योंकि धर्मों में बेर्गज नि:स्वार्थ भावना से प्रेम करना सिखाया है।

लड़ाई, झगड़ा, नफरत, निंदा, चुगली ये कौन से पुरान में लिखा है हमारे पवित्र वेद बाकी सभी के पवित्र गं्रथ सच बताते हैं। कभी किसी को बुरा ना कहो। कभी किसी की निंदा ना करो। आप दूसरों को बुरा कहते हैं क्या आपमें कोई बुराई नहीं। दूसरों को गलत कहते हैं क्या आपने कोई गलत कर्म नहीं किया। दूसरों में कमियां ढूंढते हैं, क्या आप परफेक्ट है अगर नहीं तो यकीन करो अपने अंदर की कमियों को दूर करो। अपने अंदर कमियां देखों। जो आप अपने अंदर देखते हो वो चला जाता है और जो दूसरों में देखते हो, वो आपके अंदर आ जाता है। इसलिए अपने अंदर की कमियों को देखों, अवगुणों को देखों ताकि वो चले जाएं और दूसरों के अंदर गुणों को देखों ताकि वो आपके अंदर आ जाए।

पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को यहां क्लिक करके फॉलो करें और देखें पूज्य गुरु जी का हर नया वीडियो और सुंदर सुंदर तस्वीरें

पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट को यहां क्लिक करके सब्रसक्राइब करें और देखें पूज्य गुरू जी का हर वीडियो

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।