हमसे जुड़े

Follow us

21.9 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More

    saint msg live: पूज्य गुरु जी के दर्शन कर, झूमी संगत

    saint dr msg

    बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शनिवार को आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से साध-संगत को दर्शन दिए। आपको बता दें कि हरयाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, कर्नाटक, महाराष्टÑ, गुजरात समेत अन्य राज्यों में पूज्य गुरु जी हर रोज रूहानी सत्संग के माध्यम से लाखों लोगों का नशा छूड़वा कर राम नाम से जोड़ रहे हैं। पूज्य गुरु जी हमारे देश के युवाओं को नशो की दल दल से बाहर निकालने प्रयास कर रहे हैं। आइये सुनते हैं पूज्य गुरु जी के रूहानी वचन…

    डेप्थ मुहिम के आ रहे सकारात्मक परिणाम

    कल आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से पूज्य गुरु जी ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा शुरू की गई डेप्थ मुहिम के उद्देश्य के बारे में बताते हुए फरमाया कि हम यही चाहते है समाज से नशा खत्म हो और समाज से नशा खत्म करने के लिए ही  डेप्थ मुहिम शुरू की है। इसके लिए ही उन्होंने जागो दुनिया दे लोको भजन भी निकाला है। हम भजन के माध्यम से भी नशे को खत्म करने के लिए जोर लगा रहे है। इसे देश-विदेश में बहुत पंसद भी किया जा रहा है। हम साध-संगत से आह्वान करते है कि जो मुहिम के तहत नशा छोड़कर जाते है वो उनको फोलो करें। राम नाम के समाज में जितने लोग बढ़ेगे उतना ही जल्दी नशा खत्म होगा। इसलिए नौजवान पीढ़ी मिलकर नशों को भगाने के लिए जोर लगाए। पूज्य गुरु जी ने कहा कि नशा पूरे देश की समस्या है। जिससे पूरा देश बर्बाद हो रहा है। अगर पूरा समाज मिलकर चलेगा तो जल्द ही समाज से इस गंदगी को खत्म किया जा सकता है।  इसलिए सभी नशे रूपी दानव को भगाने का संकल्प लें। पूज्य गुरु जी ने कहा कि हमने सभी धर्मों के जो भी पवित्र ग्रंथ हैं उनकी रिसर्च की है। सभी धर्मो में नशे करने को मना किया गया है। साथ ही पूज्य गुरु जी ने कहा कि अच्छा लगता है जब सारा समाज एक प्लेटफॉर्म पर आता है तो ही हम समाज में से गंदी बुराई को निकाल पाएंगे। नशा हमारे छोटे-छोटे बच्चों को बर्बाद करने पर तुला हुआ है। डेप्थ मुहिम के तहत हमा सब ने मिलकर इस गंदगी को मिटाना है। साथ ही पूज्य गुरु जी ने खिलाड़ियों खेल संबंधी टिप्स देते हुए फरमाया कि खिलाड़ियों को अपना लक्ष्य निर्धारित करके चलना चाहिए और खेल से पहले टैंशन बिल्कुल भी नहीं लेनी चाहिए। पूज्य गुरु जी ने कहा कि खिलाड़ी को सदा पॉजिटिव रहना चाहिए और उसका निशाना गोल्ड पर होना चाहिए।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here