पंजाब में पाकिस्तान की साजिश नाकाम, बीएसएफ को मिली सफलता

Jalandhar News
पंजाब में पाकिस्तान की साजिश नाकाम, बीएसएफ को मिली सफलता

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय तस्करों द्वारा ड्रोन (Drone) के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी करने के प्रयास को विफल करते हुए जिला अमृतसर के गांव चक अल्लाह बख्श से ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियार और पांच किलो से अधिक हेरोइन बरामद की है। Jalandhar News

बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार मध्यरात्रि को बीएसएफ के जवानों ने गांव चक अल्लाह बख्श के पास एक संदिग्ध ड्रोन और साथ ही कुछ गिरने की आवाज भी सुनी। उन्होने बताया कि निधारित अभ्यास के अनुसार बीएसएफ जवानों ने ड्रोन को रोकने के लिए फायरिंग की। Jalandhar News

अधिकाराी ने बताया कि बीएसएफ जवानों द्वारा गहराई वाले क्षेत्र में एक तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान जवानों ने गांव चक अल्लाह बख्श के पास खेत से एक बड़ा पैकेट (पीली चिपकने वाली टेप से लिपटी हुई) बरामद की, जिसमें पांच छोटी पैकेट हेरोइन (कुल वजन – 5.240 किलोग्राम) के साथ-साथ एक पिस्तौल (इटली निर्मित), दो मैगजीन और 20 गोलियां शामिल थीं। इलाके की तलाश जारी है। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– Punjab News: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले में ये 7 पुलिस अधिकारी सस्पेंड