पार्टी का बड़ा दावा: चार बड़े मंत्री आप में आना चाहते है लेकिन हमने मना कर दिया

AAP Party's big claim sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों में घमासान बढ़ने लगा है। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने एक बड़ा दावा किया है। आम आदमी पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि पंजाब सरकार के चार बड़े मंत्री कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। वे लगातार हमसे संपर्क कर रहे हैं। इन सभी मंत्रियों पर नाजायज रेत माइनिंग के गंभीर आरोप हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है। इसलिए हमने उन्हें लेने से मना कर दिया। हमें अपनी पार्टी में मिट्टी तक बेच देने वाले लोग नहीं चाहिए।

वहीं मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राघव चड्ढा के कांग्रेस के चार मंत्रियों द्वारा उनसे संपर्क करने के बयान पर कहा कि आम आदमी पार्टी ने एक बच्चे को पंजाब में भेजा हुआ है जो बचपना कर रहा है और बिना किसी बात के बेतुके बयान दे रहा है जिनका कोई मतलब नहीं है। मोरिंडा में सीएम ने कहा कि पंजाब में ऐसी कोई छुरलियां काम नहीं आएगी जो दिल्ली में चल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की पिछली बार से भी बुरी हालत है और इनके विधायक तथा सांसद तक पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी को ड्रामेबाज बताते हुए कहा कि यह सिर्फ बातों का कड़ाह बनाते हैं और खुद ही खा लेते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।