सरकारी अस्पताल में मरीज का पर्स चोरी

Abohar News
खाली पर्स सफाई कर्मचारी को अस्पताल में रखे कूड़ादान में मिला

खाली पर्स सफाई कर्मचारी को अस्पताल में रखे कूड़ादान में मिला | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में इलाज करवाने आए परिवार का बीती रात चोरों ने हजारों रुपए से भरा पर्स चुरा लिया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए सीडफार्म निवासी नविन्द्र कौर ने बताया कि उसने अपने पिता जोगिंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह को टांग के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था और ईलाज के लिए छह हजार रुपए किसी से ऊधार मांगकर लाए थे। Abohar News

रात्रि करीब एक से डेढ़ बजे के बीच जब उनकी आंख लगी तो अज्ञात चोर कमरे में घुसे और रुपयों से भरा पर्स चुराकर ले गए। सुबह होने पर उन्हें घटना का पता चला, जिसके बाद उन्होंंने अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी। इधर उनका खाली पर्स सुबह सफाई कर्मचारी को अस्पताल में रखे कूड़ादान में मिला। इधर अस्पताल में पहुंचे समाज सेवी राजू चराया ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अस्पताल के ऊपरी वार्ड में न तो किसी प्रकार के कैमरे लगे हैं और न ही यहां किसी चौकीदार की ड्यूटी होती है। Abohar News

जिससे चोरों के हौसलें खूब बुलंद हो रहे हैं। यह अस्पताल में चोरी या जेब कतरी की पहली घटना नहीं है आए दिन ऐसी घटनाएं होना आम बात हो गई है। कुछ दिन पूर्व ही अस्पताल से भर्ती एक महिला मरीज की बालियां निकाल ली गई थी जिसका आज तक पता नहीं चला। इधर उन्होंने उक्त पीड़ित को कुछ सहायता राशि भी दी। Abohar News

यह भी पढ़ें:– यूपी-हरियाणा सीमा निर्धारण को दूसरे दिन भी चला चिन्हीकरण का कार्य