विजिलेंस की रेड से पूर्व भागा पटवारी अनुज व उसका सहायक रिंकू

Vigilance Team
नायब तहसीलदार और सेवामुक्त पटवारी विजीलेंस द्वारा गिरफ्तार

इंतकाल के नाम पर मांगी थी रिश्चत, दोनों पर मामला दर्ज

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो (Vigilance Raid) ने अंबाला शहर मे तैनात पटवारी अनुज शर्मा निवासी शहजादपुर व उसके सहायक रिंकू निवासी दुराना के खिलाफ घूसखोरी का मामला दर्ज किया है। यह मामला एडवोकेट रमन सांगरा ने दर्ज करवाया है। विजिलेंस ने शिकायत मिलने के बाद टीम गठित गत दोपहर रेड की थी, लेकिन पटवारी को भनक लग गई और वह तथा उसका सहायक मौके से फरार हो गये थे।

विजिलेंस को दी शिकायत में एडवोकेट रमन सांगरा ने बताया उनके दादा साधु राम के स्वर्गवास के बाद उनकी जमीन का उनके पिता व परिवार के अन्य सदस्यों के नाम विरासत का इंतकाल होना था। इसके अलावा एक अन्य महिला रीना देवी ने अपनी जमीन के इंतकाल करवाने के लिए उन्हें कागज दिये थे। वह इस सबंध में पटवारी अनुज शर्मा से मिला था। जिसने दोनों कामों के लिए 10 हजार रुपये मांगे थे। जब शिकायतकर्ता ने रुपये कम करने को कहा तो 11 मार्च को पटवारी ने अपने सहायक रिंकू से फोन पर बात करवाई और पूरा मामला 6 हजार रुपये मे सेटल हो गया था।

शिकायतकर्ता को पटवारी ने यह भी कहा था कि यदि वह रुपये नहीं देंगे तो वह काम नहीं करेंगे। शिकायतकर्ता ने पटवारी व उसके सहायक के साथ फोन पर जितनी भी बातचीत हुई थी, वह रिकार्ड कर ली थी। 14 मार्च का दिन रुपये देने के लिए तय किया था। मामले की शिकायत विजिलेंस (Vigilance Raid) को मिली तो उन्होंने रेड टीम गठित की थी। इसके बाद रमन सांगरा ने जब रुपये देने के लिए पटवारी के पास पहुंचा तो पटवारी को रेड की भनक पहले से लग गई थी, उसे पहले अपने सहायक को भगा दिया और उसके बाद कागज फोटोस्टेट करवाने के नाम पर बहाना बनाकर वहां से खिसक गया।

रेड की भनक लगने के चलते उसे रुपये भी नहीं पकड़े। फिलहाल प्रारंभिक सुबूतों के आधार पर विजिलेंस ने पटवारी अनुज व उसके सहायक रिंकू पर केस दर्ज कर लिया है। दोनों अभी फरार चल रहे हैं। जिनकी विजिलेंस तलाश कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।