फरीदाबाद में बेकाबू हुई मालगाड़ी, रेलवे ने दिए जांच के आदेश

Goods Train sachkahoon

फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। फरीदाबाद में रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी (Goods Train) दीवार तोड़कर पार्किंग क्षेत्र में पहुंच गई, जिससे कुछ वाहनों को काफी नुकसान हुआ। इस दौरान एक रेलवे कर्मचारी की जान बाल-बाल बच गई। वहीं मालगाड़ी की दीवार तोड़ने को लेकर हड़कंप मच गया।

हालांकि रेलवे और आरपीएफ के अधिकारी मौके का मुआयना करने के लिए पहुंच गए। फिलहाल रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ये यह हादसा उस समय हुआ जब सीमेंट की बोरियों से लदी एक मालगाड़ी गंगापुर से ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन पर पहुंची और ट्रेन माल उतारने के लिए पीछे की ओर जा रही थी।

इस दौरान मालगाड़ी (Goods Train) दीवार तोड़कर पार्किंग में पहुंच गई, जिससे कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि स्टेशन अधीक्षक ए.के. गोयल ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम की है। उन्होंने कहा कि ट्रेन के पीछे खड़ा एक अन्य रेलकर्मी चमत्कारिक रूप से बच गया। वहीं, स्टेशन मास्टर ने 42 कोच वाली ट्रेन के इंजन चालक की पहचान बिजेंद्र और ‘रेलवे प्वाइंटमैन’ की पहचान जय सिंह के रूप में की है। जोकि इस घटना में बच गए। हालांकि रेलवे अधिकारी ने इस घटना को मानवीय भूल बताया है। वहीं थानाध्यक्ष एके गोयल ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।