सरकार की आंतरिक कलह का खामियाजा भुगत रही जनता

Allegations

आरोप: प्रेस वार्ता में बोले पूर्व मंत्री व प्रतिपक्ष उपनेता राजेन्द्र राठौड़

  • कोरोना जांच के नाम पर खानापूर्ति करने का आरोप

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पूर्व मंत्री व प्रतिपक्ष उपनेता राजेन्द्र राठौड़ का कहना है कि राज्य की गहलोत सरकार 20 माह की हो गई है। यह पहला मौका है जब सत्तापक्ष इतना डर रहा है। 34 दिन तक डर के मारे सरकार होटलों में कैद रही। इससे जनता परेशान हो गई। इस पॉलिटिकल ड्रामे का मुख्य किरदार सीएम खुद थे। जबकि इसका आरोप उन्होंने भाजपा के माथे मढ दिया। अपने गृहनहर हनुमानगढ़ आए पूर्व मंत्री राठौड़ ने यह बात मंगलवार को जंक्शन के सर्किट हाऊस में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कही।

राठौड़ ने कहा कि कोरोना काल में राज्य सरकार पूरी तरह विफल रही। जनसंख्या से अधिक सैम्पलिंग कर ली। जो इस बात का सबूत है कि सरकार खानापूर्ति करने में लगी है। सरकार के सभी मंत्री बयानवीर बने हुए हैं। सरकार लगातार किसानों पर टैक्स लगाकर उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर बनाने का काम कर रही है। स्टाम्प ड्यूटी शुल्क का प्रयोग गोसेवा की बजाय अन्य मदों पर किया जा रहा है। बिजली बिलों व पेट्रोल-डीजल की दरों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। इससे जनता की कमर टूट रही है। हालांकि केन्द्र सरकार लगातार आर्थिक सहयोग दे रही है लेकिन राज्य सरकार की आर्थिक नीति सही नहीं लग रही। इसके कारण विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। सरकार की आंतरिक कलह का खामियाजा जनता भुगत रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।