हाय रे महंगाई: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

25 पैसे पेट्रोल और डीजल 30 पैसे हुआ महंगा

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के तीन वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर उतरने के बावजूद घरेलू स्तर पर गुरूवार को डीजल 30 पैसे और पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। कल इन दोनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
मंगलवार को डीजल 25 पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल 22 दिनों के बाद 20 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था। डीजल की कीमत पिछले सात दिनों में से पांच दिन में 1.25 रुपये प्रति लीटर चढ़ गया है। यूरोप में ऊर्जा संकट के कारण कच्चे तेल में लगातार सातवें दिनों की तेजी के बाद कल नरमी रही। कल अमेरिकी बाजार में कारोबार बंद होने पर ब्रेट क्रूड 2.25 डॉलर प्रति बैरल उतरकर 78.64 डॉलर प्रति पर और अमेरिकी क्रूड गिरकर 74.83 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। तेल विपणन कंपनी इंडियन आॅयल कॉपोर्रेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:

शहर का नाम——पेट्रोल (रुपये/लीटर)——(डीजल रुपये/लीटर)
दिल्ली————— 101.64—————— 89.87
मुंबई-—————107.71—————— 97.52
चेन्नई—————-99.36 -—————–94.45
कोलकाता————102.17—————-—92.97

जयपुर में कांग्रेस ने  निकाली पद यात्रा

राजस्थान की राजधानी जयपुर में जयपुर शहर जिला कांग्रेस ने पेट्रोल एवं डीजल तथा रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरुद्ध आज पद यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। पदयात्रा सुबह करीब साढ़े आठ बजे कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से रवाना होकर गवर्नमेंट हॉस्टल शहीद स्मारक पहुंची। पदयात्रा में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सरकारी मुख्य सचेतक डा महेश जोशी, विधायक रफीक खान तथा अन्य कई कांग्रेस नेता एवं कार्यकतार्ओं ने भाग लिया। इस अवसर पर श्री खाचरियावास ने केन्द्र सरकार पर उसके शासन में पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के दामों में लगातार वृद्धि होने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आमजन से अच्छे दिन आने का वादा किया था लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में आग लगी हुई है जिससे आम आदमी का बजट बिगड़ गया है। उन्होंने कहा कि इस पर केन्द्र सरकार ने अब मौन धारण कर लिया है जबकि कांग्रेस और उसके नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी जनता के साथ खड़े हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।