टायर फटने से पलटी पिकअप, एक बच्चे की मौत, 23 गंभीर घायल

Pickup Overturns sachkahoon

धार्मिक स्थान पर माथा टेकने जा रहे थे श्रद्धालु

  • एसएचओ बोहा और डीएसपी बुढलाडा ने पहुँचकर घायलों को जाना कुशलक्षेम

सच कहूँ/तरसेम मन्दरां, बोहा/मानसा। गांव सैदेवाला में श्रद्धालुओं की भरी एक पिकअप्प गाड़ी (Pickup Overturns) के पलटने से 25 के श्रद्धालु गंभीर रूप से जख़्मी हो गए जबकि एक दो वर्षीय बच्चे की मौके पर मौत हो गई। पुलिस आधिकारियों ने इलाज अधीन श्रद्धालुओं का कुशलक्षेम जाना । गाँव धरमपुरा के सरपंच दर्शन सिंह ने बताया कि गाँव धर्मपुरा से तकरीबन एक ही परिवार और उनके आपसी सहयोग वाले कई परिवार, जिस में 25 के करीब पुरूष-महिलाएं और बच्चे एक साथ महेन्द्रा पिकअप्प पर सवार होकर गांव कुलाना के शीतला मां के वार्षिक मेले पर माथा टेकने जा रहे थे। इस दौरान गाँव सैदेवाला के पास पहुँचते ही अचानक गाड़ी का एक पिछला टायर फट गया।

गाड़ी (Pickup Overturns) ओवरलोड होने के कारण चालक गाड़ी से अपना संतुलन खो बैठा और खेतों में पलट गई, जिसमें दो वर्षीय जसकरन सिंह पुत्र शिकन्दर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में मनजीत कौर, सरबजीत कौर, कुलवंत कौर, सरबजीत कौर, मीरां कौर, बिन्दर कौर, जसविन्दर कौर, मोहनजीत कौर, करनैल सिंह, लवप्रीत सिंह, अभिषेक सिंह, चरनजीत सिंह, सुखी सिंह, केसर सिंह के अलावा बच्चे प्रिंयका, रजनी, मनदीप, दिलजीत, चरनजीत सिंह, सिमरनजीत, इन्द्रजीत सिंह को चोटें लगने के कारण सरकारी अस्पताल बुढलाडा में दाखिल करवाया गया और चालक मलकीत सिंह, वीरपाल कौर की हालत गंभीर होने के कारण मानसा के सरकारी अस्पताल में रैफर कर दिया गया। बोहा थाना के एसएचओ गुरदीप सिंह और सुखअमृत सिंह डीएसपी बुढलाडा ने सिविल अस्पताल बुढलाडा में पहुँचकर घायलों को कुशलक्षेम जाना।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।