पीएमएल-एन सरकार मुशर्रफ को पाकिस्तान लौटने की सुविधा दे: नवाज

Nawaz Sharif

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संघीय सरकार से संयुक्त अरब अमीरात में इलाज करा रहे पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को पाकिस्तान लौटने की सुविधा देने का आग्रह किया है। डॉन अखबार ने बुधवार को यह रिपोर्ट दी हैं। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी परवेज मुशर्रफ से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी या विरोध नहीं है। मैं नहीं चाहता कि किसी और को अपने प्रियजनों के लिए आघात सहना पड़े, जैसा मानसिक आघात उन्होंने झेला हैं।

उल्लेखनीय है कि 1999 में जरनल मुशर्रफ के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का तख्ता पलट करने के बाद दोनों के बीच संबंध खराब हो गए थे। मुशर्रफ की तरह नवाज ने भी पिछले कुछ साल स्वनिर्वासन में बिताए हैं। पिछले कुछ दिनों से मुशर्रफ की तबीयत खराब है, उनके परिजनों का कहना है कि वह वैंटिलेटर पर नहीं है तथा तीन सप्ताह से यूएई के अस्पताल में भर्ती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।