मूसेवाला हत्या मामले में पुलिस ने तैयार किया चालान

Sidhu Moosewala Murder Sachkahoon
Sidhu Moosewala Murder सिद्धू मूसे वाला की ऐसी रोशनाई, मौत के बाद भी करोड़ों में कमाई

मानसा (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के मशहूर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह मूसेवाला हत्याकांड में करीब ढाई माह बाद मानसा पुलिस द्वारा चालान तैयार कर लिए जाने की संभावना है। पुलिस के अनुसार हत्याकांड से जुड़ी साजिश, तथ्यों और सबूतों को इकट्ठा किया गया है जिसे पुलिस जल्द ही अदालत में दाखिल करेगी। चार्जशीट में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई तथा जग्गू भगवानपुरिया सहित 15 से ज्यादा आरोपियों के नाम शामिल हैं। ज्ञातव्य है कि गत 29 मई की शाम को गायक से राजनेता बने मूसेवाला की उस समय निर्मम हत्या कर दी गई थी जब वह मूसेवाला गांव के समीप वाले गांव में अपनी बीमार मौसी का हालचाल जानने जा रहे थे। जब उनकी थार जीप जवाहके गांव से गुजर रही थी तो कुछ अज्ञात हमलावरों ने दोनों तरफ से उन्हें घेरकर अत्याधुनिक हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी थी।

क्या है मामला

उनकी हत्या की साजिश रचने वाले गैंगस्टरों को यह पता चलते ही कि उनकी सुरक्षा पंजाब सरकार ने घटा दी है तो उन्होंने अपने शूटरों को मूूसेवाला को जान से मारने को कहा था। उस दिन मूसेवाला अपने अंगरक्षकों को घर छोड़कर खुद जीप चलाकर जा रहे थे और उनके साथ उनके दो साथी मौजूद थे। उनकी लंबे समय से रेकी हो रही थी। उसके बाद दिल्ली पुलिस तथा पंजाब पुलिस ने आरोपियों को तलाशने के लिये सघन अभियान चलाया और तीन शूटरों को गिरफ्तार किया। दो शूटर पुलिस मुठभेड़ में मारे गये और एक शूटर दीपक मुंडी अभी फरार है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।