टावर लगाने के कार्य का विरोध जारी, जिला कलक्टर से शिकायत

Hanumangarh News
टावर लगाने के कार्य का विरोध जारी, जिला कलक्टर से शिकायत

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Protest against tower installation: जंक्शन के वार्ड 15, भट्टा कॉलोनी में आबादी क्षेत्र में एयरटेल (Airtel) कम्पनी का टावर लगाने के कार्य का मोहल्लेवासियों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है। विरोध व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद कम्पनी प्रतिनिधि आबादी क्षेत्र में टावर लगाने के लिए अड़े हुए हैं। इसके विरोध में शुक्रवार को वार्डवासियों ने वार्ड पार्षद नगीना बाई व गुरदीप सिंह बराड़ के नेतृत्व में जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग को ज्ञापन सौंप टावर लगाने का कार्य रूकवाने की मांग की। Hanumangarh News

नगर परिषद की पूर्व उपसभापति व वार्ड पार्षद नगीना बाई ने बताया कि वार्ड 15, भट्टा कॉलोनी में दीपक सिंगला पुत्र सुरेन्द्र कुमार सिंगला की ओर से अपने घर की छत पर एयरटेल कम्पनी का मोबाइल टावर लगवाया जा रहा है। यह क्षेत्र आबादी क्षेत्र है। इसके पास ही तीन-चार शिक्षण संस्थाएं व आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। इस कारण टावर से निकलने वाली घातक किरणें मोहल्लेवासियों व स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव डालेंगी। इसलिए टावर लगाने के कार्य पर रोक लगाना अति आवश्यक है। Hanumangarh News

गुरदीप सिंह बराड़ ने बताया कि इस संबंध में 2 अक्टूबर को उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर को प्रार्थना-पत्र सौंपा था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। न ही टावर लगाने का कार्य रूकवाया गया। टावर लगाने वाले विरोध करने वाले वार्डवासियों पर झूठा केस करवाने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने वार्डवासियों व स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टावर लगाने के कार्य पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने की मांग जिला कलक्टर से की। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Grahan 2023: लगने जा रहा है साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण! इस दिन, इस समय!