दो लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Hanumangarh News
पहले मुकदमे में जबरन राजीनामा, अब घर में घुसकर बच्चे को साथ ले जाने का प्रयास

नोट दोगुने करने का झांसा देकर ठगी करने का मामला | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नोट दोगुने करने का झांसा देकर दो लाख रुपयों की ठगी (Fraud) करने के मामले में जंक्शन थाना पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी का पीसी रिमांड मंजूर करवा पूछताछ में जुटी है। जांच अधिकारी एसआई भरत प्रसाद गुप्ता ने 14 सितम्बर को श्रवण कुमार (35) पुत्र सजीराम जाट निवासी वार्ड 13, गांव भुरानपुरा 10 एजी टिब्बी ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया था कि निरंजन पंडित वगैरा ने नोट दोगुने करने का झांसा देकर दो लाख रुपयों की ठगी कर ली। Hanumangarh News

जांच अधिकारी के अनुसार इस मामले में गुरजंट सिंह उर्फ जंटी उर्फ बिट्टू (30) पुत्र कश्मीर सिंह उर्फ जसवीर सिंह निवासी फतेहपुर पीएस संगरिया को बीकानेर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया है। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर एक दिन का पीसी रिमांड मंजूर करवाया है। रिमांड अवधि के दौरान बरामदगी के प्रयासों के साथ गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों संगरिया पुलिस ने नोट दोगुने करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुई गिरोह से जुड़े कई सदस्यों को गिरफ्तार किया था। उनमें गुरजंट सिंह भी शामिल था। जंक्शन पुलिस नौ अगस्त को दर्ज हुए एक अन्य मामले में भी गुरजंट सिंह वगैरा को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Grahan 2023: लगने जा रहा है साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण! इस दिन, इस समय!