पाकिस्तान में सीनेट के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव में पीटीआई उम्मीदवार जीते

Pakistan

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान में नेशनल असेंबली के उच्च सदन सीनेट में विपक्ष के बहुमत होने के बावजूद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) उम्मीदवार सादिक संजरानी निर्वाचित हुए। ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार सत्तारूढ़ पीटीआई ने उपाध्यक्ष का पद भी जीतने में कामयाबी हासिल की। उपाध्यक्ष पद के चुनाव में पीटीआई उम्मीदवार सीनेटर मिर्जा मोहम्मद अहमद अफरीदी ने विपक्षी उम्मीदवार जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) के मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी को हराया। नतीजों को लेकर हालांकि कुछ विवाद है क्योंकि विपक्षी उम्मीदवार एवं पूर्व प्रधान मंत्री यूसुफ रजा गिलानी के पास सात वोट थे, जिसे पीठासीन अधिकारी सैयद मुजफ्फर हुसैन शाह ने खारिज कर दिया।

शाह ने वोटों को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि इन लोगों ने ठीक से मुहर नहीं लगाए गए थे। साथ ही एक वोट को इसलिए खारिज कर दिया गया क्योंकि यह दोनों उम्मीदवारों के पक्ष में डाला गया था। इस तरह से कुल आठ वोट खारिज किए गए। इसके बाद श्री गिलानी को 42 वैध वोट मिले, जबकि श्री संजरानी ने 48 मत हासिल कर चुनाव जीता। चुनाव में कुल 98 सीनेटरों ने मतदान किया। वहीं उपाध्यक्ष पद के चुनाव में श्री अफरीदी को 54 वोट मिले, जबकि हैदरी को 44 वोट मिले।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।