सरकार पेंशन पर लगाए टैक्स को वापस ले : राजविंदर

Jaipur News
लागू हो सकती है ओल्ड पेंशन स्कीम?

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। संयुक्त किसान मोर्चा की सदस्य महिला किसान यूनियन ने पंजाब सरकार की ओर से पेंशनधारकों पर दो सौ रुपए का मासिक विकास कर लगाने के फैसले की कड़ी निंदा करते हुए रविवार को कहा कि इससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों पर वित्तीय बोझ पड़ेगा। Jalandhar News

महिला किसान यूनियन की अध्यक्ष राजविंदर कौर राजू ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा अतीत में और रोजाना किए जा रहे बड़े दावों और गारंटिओं के बावजूद सरकार की मौजूदा गलत प्राथमिकताओं पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस टैक्स के कारण पेंशनभोगियों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। Jalandhar News

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लंबे समय से चले आ रहे आंदोलन के बावजूद राज्य सरकार केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों की तुलना में अपने कर्मचारियों के वेतन और भत्ते बढ़ाने के अपने दायित्वों और गारंटिओं को पूरा करने में पूरी तरह से विफल रही है। आप सरकार पेंशनभोगियों को जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान और अवकाश भुगतान का बकाया देने के बजाय उन्हें उनकी वैध पेंशन से वंचित करने पर तुली हुई है। महिला किसान यूनियन ने राज्य के सभी कर्मचारियों, पेंशनभोगियों, सामाजिक संगठनों और आम जनता से इस अन्यायपूर्ण कर का विरोध करने का आह्वान करते हुए पेंशनभोगियों पर 200 रुपए मासिक कर को तत्काल वापस लेने की मांग की है। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– BSNL Recharge Plans: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बीएसएनएल की बड़ी खबर