अवतार माह की खुशी में 11 जरूरतमंदों को बांटा राशन

Ration distributed to 11 needy sachkahoon

नागपुर(एमके शायना)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चलते हुए ब्लॉक नागपुर महाराष्ट्र की साध-संगत ने डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूज्य बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में 11 जरुरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन वितरित किया।

Ration distributed to 11 needy sachkahoon

जरूरतमंद परिवारों ने भावुक होते हुए पूज्य गुरु जी व साध-संगत का धन्यवाद प्रकट किया। इस सेवा में 25 मैंबर रघुबीर इन्सां, भंगीदास संजय इन्सां, 15 मैंबर राम प्रसाद इन्सां, रामदास इन्सां, साहिल इन्सां, रामदित्ता इन्सां, रमेश इन्सां, जतिन्दर इन्सां, अमरतपाल इन्सां, जितेन्दर इन्सां, हरेन्दर इन्सां, गजानन इन्सां, दक्ष इन्सां, आकाश इन्सां, शुभम इन्सां, बहन सतविंदर इन्सां, शिमला इन्सां, प्रमिला इन्सां, बिमला इन्सां सहित अन्य साध-संगत मौजूद रही।

नेपाल में 8 जरूरतमंदों को कंबल वितरित

 Nepal Ration distributed to 11 needy sachkahoon

बैतूल (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक बैतूल मध्य प्रदेश में डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूज्य बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में साध-संगत ने 8 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।

डेरा सच्चा सौदा (नामचर्चा घर)

ब्लॉक रौतहट, नेपाल में पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में आयोजित नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने जहां 15 परिवारों को फूड बैंक से राशन दिया वहीं नामचर्चा में उपस्थित साध-संगत ने एकजुटता के साथ 135 मानवता भलाई कार्यों को गति देने का प्रण लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।