‘शाह सतनाम जी मोक्षपुर धाम में साध-संगत ने धूमधाम से मनाया पावन भंडारा

55 जरूरतमंद परिवारों को बांटा एक-एक माह का राशन

  • अनाथ मातृ-पितृ सेवा के तहत बुजुर्गों को जरूरी खाद्य सामान की 25 किटें बांटी
  • पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह

बैकुण्ठपुर (छत्तीसगढ़)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह की खुशी में वीरवार को डेरा सच्चा सौदा ‘शाह सतनाम जी मोक्षपुर धाम’ बैकुण्ठपुर, कोरिया (छत्तीसगढ़) में साध-संगत ने पावन भंडारा धूमधाम से मनाया। पावन भंडारे के उपलक्ष्य में विशाल नामचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें भारी तादाद में साध-संगत पहुंची। नामचर्चा की शुरूआत ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का नारा लगाकर की। इसके बाद क्रम वाइज कविराजों ने शब्दवाणी की।

इस अवसर पर 55 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक माह का राशन बांटा गया और अनाथ मातृ-पितृ सेवा के तहत बुजुर्गों को जरूरी खाद्य सामान की 25 किटें वितरित की गई। इसके साथ ही आश्रम को रंग-बिरंगी झंडियों और लड़ियों से भव्य रूप से सजाया गया और मार्गों पर स्वागती तोरणद्वार मनमोहक दृश्य पेश कर रहे थे। वहीं नामचर्चा में पहुंची साध-संगत की सुविधाओं के मद्देनजर सेवादारों ने पेयजल, लंगर-भोजन सहित विभिन्न पुख्ता प्रबंध किए हुए थे। बड़ी संख्या में सेवादारों ने बखूबी ट्रेफिक सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को संभाला। नामचर्चा की समाप्ति पर भारी तादाद में आई हुई साध-संगत को कुछ ही मिनटों में लंगर-भोजन खिला दिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।