बेटी के जन्म की खुशी में नाम चर्चा के दौरान 7 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन

Naamcharcha
चंडीगढ़ में बेटी के जन्म की खुशी में नाम चर्चा का आयोजन किया गया।

चंडीगढ़ (सच कहूँ/एमके शायना)। वे दिन गए जब बेटी होने पर परिवार दुखी हुआ करते थे। अब घर में बेटी के जन्म पर जश्न होता है। पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां फरमाते हैं कि अगर बेटी को अच्छे संस्कार दिए जाएं तो वह भी बेटों से ज्यादा मां-बाप का नाम रोशन कर सकती है। इसी तरह ब्लॉक चंडीगढ़ के प्रेमी राकेश इंसां के घर पोती का जन्म होने पर खुशी मनाई गई। बीते रविवार को ब्लॉक चंडीगढ़ में परिवार की ओर से नाम चर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा के दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने राम नाम का जाप किया। Naamcharcha

नामचर्चा पंडाल को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया था। नाम चर्चा के दौरान ब्लॉक चंडीगढ़ और आसपास के लोगों ने भी हिस्सा लिया। ब्लॉक प्रेमी सेवक ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा के पवित्र नारे के साथ नाम चर्चा की शुरुआत की। कविराज बंधुओं ने प्रेम और प्रसन्नता के भजन सुनाकर साध संगत का मनोरंजन किया। साध संगत ने भजन सुनकर गुरु के प्रति अटूट आस्था प्रकट की। नाम चर्चा के दौरान साध संगत ने दिव्य नारों का उच्चारण किया और साध संगत पर लगातार आशीर्वाद बरसाने के लिए पूज्य गुरु का आभार व्यक्त किया। Naamcharcha

Naamcharcha

इस मौके पर राकेश इन्सां के परिवार ने बेटी होने की खुशी में सात जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा। राशन लेने आए परिवारों ने नवजात बेटी को कई दुआएं दीं। इस मौके पर बेजिल (नवजात बेटी) की मां समिशा इन्सां ने कहा कि हमारा परिवार चाहता है कि हमारी नवजन्मी बेटी अपने सतगुरु और देश का नाम “रूह दी” बहन हनीप्रीत इंसान की तरह रोशन करे। उसके पिता रवि इन्सां ने कहा कि हम अपनी बेटी के पंखों को उड़ान देंगे और हर अच्छे काम में उसका हमेशा साथ देंगे। इस अवसर पर नाम चर्चा में नवजात बेटी की दादी सुनीता इन्सां, पिता रवि इन्सां, माता समिशा इन्सां, ब्लॉक चंडीगढ़ के सभी जिम्मेदार भाई बहन व अन्य साध संगत भी मौजूद रहे। Naamcharcha

यह भी पढ़ें:– नामचर्चा में गाया गुरु यश