बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन व पशुओं के लिए 12 ट्रॉली हरा चारा रवाना

Abohar News
बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन व पशुओं के लिए 12 ट्रॉली हरा चारा रवाना

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। गत दिनों आई बाढ़ को देखते हुए बाढ़ (Flood) पीड़ित लोगों और उनके पालतु पशुआें को पेश आ रही खाने की समस्या को देखते हुए पूर्व सैनिक वैल्फेयर सोसाटी के पदाधिकारी व अन्य कुछ समाज सेवी 12 ट्राली हरा चारा, तूड़ी और राशन लेकर फिरोजपुर, जीरा व मक्खू के बाढ ग्रस्त गांवों के लिए रवाना हुए। एसोसिएशन के कोच एवं प्रधान मलकीत सिंह, महासचिव सुखचैन सिंह के नेतृत्व में यह जत्था सामग्री लेकर श्री गुरू नानकसर टोभा से रवाना हुआ तो यहां पर श्री गुरू नानक सेवक देल सिमरन सोसायटी के सदस्य गुरविंदर सिंह विपन द्वारा अरदास की गई। Abohar News

इस मौके पर कर्नल एसपीआर गाबा, गुरविंदर सिंह विपन व पूर्व सैनिक मौजूद थे। कर्नल गाबा ने कह कि पंजाब में बाढ की जो स्थिति उत्पन्न हई है, वह चिंताजनक है। जिसे देखते हुए वे इलाके के लोगों की मदद से पूर्व सैनिक वैल्फेयर सोसायटी की ओर से भरपूर मदद करेंगे। इस मौके पर गुरविंदर सिह विपिन ने कहा कि सिख कौम पूरी दुनिया में सेवा एवं मदद के लिए जानी जाती है और संगतों के सहयोग ने यह एक बार फिर से साबित कर दिया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आने की अपील की। Abohar News

यह भी पढ़ें:– पनबस की 371 कर्ज मुक्त बसों के पंजाब रोडवेज में विलय को दी मंजूरी: चीमा