पानीपत में राम-नाम की चर्चा, जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन

पानीपत…(सन्नी कथूरिया)। पानीपत जिले के ब्लॉक नांगलखेड़ी, ब्लॉक काबड़ी ब्लॉक मतलौड़ा में नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की शुरूआत भंगीदास ने ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ पवित्र नारा लगाकर नाम चर्चा की शुरूआत की। नाम चर्चा में आई हुई साध-संगत को सबसे पहले पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह की खुशी की बधाई दी उसके बाद कविराज भाइयों ने ग्रंथ में से भजन लगाकर संगत को मंत्र मुग्ध कर दिया। नाम चर्चा में दरबार का पवित्र ग्रंथ पढ़कर सुनाया गया उसके बाद 142 मानवता भलाई कार्य के बारे में साध-संगत को जानकारी दी गई। हाल में ही शुरू की गई हर घर तिरंगा अभियान के तहत पूज्य गुरु जी के वचनों पर अमल करते हुए नाम चर्चा में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा स्थापित किया गया वह शासक ने राष्ट्रगान गाकर उसको सैल्यूट किया। इस अवसर पर ब्लॉकों के जिम्मेवार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के भाई और बहन, नौजवान समिति, सुजान बहने मौजूद रहे।

जरूरतमंद परिवार को दिया राशन

ब्लॉक काबड़ी की नाम चर्चा में दैनिक राष्ट्रीय पेपर सच कहूँ के पाठकों के निकले की ईनामों की घोषणा की गई है। सच कहूँ पेपर के विजेता रहे व्यक्तियों को उनके इनाम दिए गए जिसे पाकर वह बहुत खुश हुए। जिले की बधावा राम कॉलोनी में नाम चर्चा कर कॉलोनी के साध-संगत ने फूड बैंक के तहत 11 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। कॉलोनी के भंगी दास दीपक इंसा ने बताया कि कालोनी की संगत हमेशा मानता भलाई कार्य करती रहती है चाहे वह किसी को खून दान करना हो, किसी बेटी की शादी में सहयोग करना हो, ऐसे कई कार्य शंकर द्वारा किए जा रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।