तेज डीजे साउंड की धमक से कच्ची दीवार ढही, तीन बालक दबे

एक बालक की इलाज के दौरान मौत, शादी में हुआ हादसा

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। हिंदूमलकोट थाना क्षेत्र के गांव दुल्लापुर केरी में कल देर रात को एक शादी समारोह के तहत निकाली जा रही जागो के दौरान तेज डीजे साउंड की धमक से एक घर की कच्ची दीवार ढह गई। दीवार के पास तीन बालक जागो देखने के लिए खड़े थे, जो मलबे में दब गए। इनमें एक बालक के गंभीर अंदरूनी चोट लगी, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। दो बालकों के हल्की चोटें आई हैं। पुलिस के मुताबिक दुल्लापुर केरी गांव में कल एक परिवार के यहां शादी समारोह था, जिसके तहत परिवारजन, रिश्तेदार और ग्रामीण जागो निकाल रहे थे।

यह भी पढ़ें:– पशु को बचाते हुए युवक का बाईक बिजली पोल से टकराया, मौत

रात्रि 9:30 बजे जागो जब एक तंग गली से गुजर रही थी तो इसके साथ एक वाहन पर चल रहे मोबाइल डीजे साउंड की आवाज इतनी तेज थी कि एक घर की बाहरी कच्ची दीवार धमक से ढह गई। दीवार के साथ 3 बालक रमनदीप (11), गुरकीरत (10) और सन्नी(09) उसके मलबे में दब गए। पुलिस के अनुसार लगभग 15 फुट लंबी और 12 फुट ऊंची दीवार के गिरने से उसके मलबे में दबे बालकों को लोगों ने तुरत फुरत बाहर निकाला। सन्नी और गुरुकीरत के पैरों पर मामूली चोटें आई जबकि रमनदीप कोई अंदरूनी चोट लगने से गंभीर घायल हो गया। उसे तत्काल ग्रामीणों ने श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान वह दम तोड़ गया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर जानकारी जुटाई। लोगों ने बताया कि एक वाहन को मोबाइल डीजे के रूप में जागो में चलाया जा रहा था। इस वाहन में साउंड बॉक्स काफी बड़े आकार के रखे हुए थे। उनकी आवाज काफी तेज थी। साउंड की धमक से दीवार में कंपन हुआ और ढह गई। घटनास्थल पर पहुंचे एएसआई छिंद्रपालसिंह ने लोगों के बयान दर्ज किए। थाना प्रभारी सीआई संजीव चौहान ने बताया कि मृतक बालक का शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।