अग्रवाल ग्रुप के दस ठिकानों पर आयकर छापे की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। होमलैंड सिटी डेवलपर, एनसीडीएक्स, ज्वेलरी तथा आढ़त सहित अनेक कारोबार कर रहे शहर के प्रतिष्ठित अग्रवाल ग्रुप के दस व्यवसायिक और आवासीय ठिकानों पर आयकर विभाग (अन्वेषण प्रकोष्ठ) द्वारा कल शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू की गई छापे की कार्रवाई लगभग 36 घंटे बाद आज शाम 7 बजे तक जारी रही। विभाग की कई टीमें इन ठिकानों पर अग्रवाल ग्रुप के कारोबार से संबंधित दस्तावेजों बहीखाता कंप्यूटर की छानबीन करने में लगी है। आज इस कार्रवाई में कंप्यूटर एक्सपर्ट और प्रॉपर्टी की वैल्यूएशन करने वालों को भी शामिल कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:– विराट के बल्ले से 40 महीने बाद निकला टेस्ट शतक

अग्रवाल ग्रुप के जवाहर नगर, अग्रसेननगर, स्वामी दयानंद मार्ग और नई अनाज मंडी स्थित दुकानों तथा घरों पर आज दूसरे दिन भी पुलिस तैनात रही। किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। विभाग की कई टीमें लगातार कार्रवाई में लगी हैं। कार्रवाई में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए खाने-पीने का सामान बाहर से ही मंगवाया जा रहा है। रात को इनके सोने के लिए बिस्तर आदि का प्रबंध भी विभाग द्वारा करते देखा गया। इस कार्रवाई से शहर के व्यापारी जगत में लगातार चचार्ओं का बाजार गर्म है। अनुमान लगाया जा रहा है कि विभाग को इस कार्रवाई में करोड़ों की अघोषित संपत्ति उजागर करने में सफलता प्राप्त होगी।

विभागीय सूत्रों का कहना है कि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों तथा परिवार के सदस्यों के कंप्यूटर और लैपटॉप और यहां तक की मोबाइल फोन भी चेक किये जा रहे हैं। इसे चेक करने के लिए कंप्यूटर एक्सपर्ट, साइबर एक्सपर्ट और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी जांच में शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि यह विशेषज्ञ बाहर से बुलाए गए हैं। इसी प्रकार संपत्ति के आकलन के लिए भी बाहर से एक्सपर्ट बुलाए गए हैं। यह भी पता चला है कि कई बैंकों में अग्रवाल परिवार के लोगों के लॉकर हैं। इनमें क्या कुछ है, यह लॉकर खोलने पर ही पता चलेगा। कुछ पेनड्राइव मिलने की भी चर्चा चल रही है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई। इस कार्यवाही के लगातार जारी रहने की संभावना है।बताया जा रहा है कि चार-पांच वर्ष बाद विभाग की ओर से श्री गंगानगर शहर में एक बड़े व्यापारी ग्रुप पर इस तरह की यह कार्यवाही की गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।