तेरे दर्श दा ही है शोंक सानू…

Guru ji

डबवाली में पूज्य गुरु जी के आगमन पर साध-संगत में भारी उत्साह

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन व पावन दर्शनों के बाद साध-संगत खुशियों से सरोबार है और हर कोई अपने-अपने तरीके से पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशियां मना रहा है। पूज्य गुरु जी के पावन आगमन की खुशी में सुखचैन कॉलोनी की साध-संगत द्वारा नामचर्चा का आयोजन किया। नामचर्चा की शुरूआत भंगीदास सुभाष इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की। नामचर्चा में उपस्थित साध-संगत के चेहरों पर पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशी साफ देखी जा सकती थी।

नामचर्चा में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी में डेरा सच्चा सौदा की अनाथ मातृ-पितृ सेवा मुहिम के तहत 4 जरूरतमंद बुजुर्गाें को राशन किट वितरित की गई। राशन पाकर बुजुर्गों ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का धन्यवाद किया और कहा कि धन्य है ऐसे गुरु जिन्होंने साध-संगत को मानवता भलाई की शिक्षा दी। नामचर्चा के समापन पर उपस्थित साध-संगत ने पूज्य गुरुजी के द्वारा चलाए जा रहे 139 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का प्रण लिया। नामचर्चा के दौरान जिम्मेवारों सहित अन्य साध-संगत मौैजूद रही।

 महिलाओं द्वारा जागो निकालकर व दीप एवं रंगोली सजाकर मनाई जा रही खुशियां

डबवाली (गुरसाहब)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बरनावा में पधारने और लाइव दर्शन देने के बाद साध-संगत खुशी से फूले नहीं समा रही। अपने मुर्शिद के आगमन की खुशी को साध-संगत विभिन्न तरीकों से अपनी खुशी का इजहार कर रही है। साध-संगत में इस कदर खुशी देखी जा रही है कि साध-संगत बार-बार पूज्य गुरु जी की वीडियो क्लिप देखकर उन्हें नमन् कर रही है। महिलाओं द्वारा जागो निकालकर तथा गीत-संगीत के साथ नाज गाकर अपने मुर्शिद-ए-कामिल को सजदा कर रही है। क्षेत्र में अपने मुर्शिद के आगमन पर साध-संगत जगह-जगह मिठाईयां बांट रही है, दीप एवं रंगोली सजाकर खुशियां मना रही है। साध-संगत का कहना है कि 5 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद पूज्य गुरु जी के दर्शन कर उन्हें जो खुशी हुई है उसका वर्णन नहीं किया जा सकता।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।