पूज्य गुरु जी पाक-साफ थे, हैं और हमेशा रहेंगे

 जाखल ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में उमड़ी साध-संगत

जाखल (तरसेम सिंह)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां सदा ही मानवता भलाई के कार्यों में अग्रणी रहे हैं। उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि 135 मानवता भलाई के कार्य चलाए हुए हैं। उनके नाम मानवता भलाई कार्यों में अनगिनत वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। यह बात हरियाणा यूथ फेडरेशन के 45 मेंबर राजकुमार इन्सां ने जाखड़ ब्लॉक की साध-संगत को संबोधित करते हुए नाम चर्चा घर में कहीं। उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की बढ़ती लोकप्रियता से तंग आकर कुछ शरारती लोगों ने पूज्य गुरु जी पर झूठे मुकदमे दर्ज करवा कर उनको बदनाम करने की कोशिश की गई। लेकिन उनके खिलाफ आए फैसलों को लेकर साध-संगत सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी देगी और हमें पूरा विश्वास हैं कि वहां सच्चाई की जीत जरूर होगी। हमें अपने सतगुरु पर दूढ़ विश्वास था है और हमेशा रहेगा। इस अवसर पर जिला 25 मेंबर सदस्य, ब्लॉक 15 मेंबर भाई, बुजुर्ग समिति, नौजवान समिति, सुजान बहने, लगभग सभी गांव के गांव भंगी दास मौजूद रहे।

मानवता भलाई के कार्यों को और गति देने के लिए किया प्रेरित

रविवार सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक भूना रोड पर स्थित नामचर्चा घर में ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा का संचालन ब्लॉक भंगीदास अरतीस कुमार इन्सां ने किया। इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंचे हरियाणा राज्य के 45 मेंबर कृष्ण कुमार इन्सां उकलाना, भुवनेश कुमार रतिया, राजकुमार इन्सां अनिल कुमार, वेद कुमार, 45 मेंबर बहन मुन्नी देवी, प्रवीण कौर इन्सां ने साध-संगत के बीच पहुंच कर डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों को और गतिविधि देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा दरबार में पूज्य गुरु जी ने नि:सहायों की मदद करना, भूखों को खाना खिलाना, खूनदान, शरीरदान, आँखें दान करना आदि मानवता भलाई के कार्यों के लिए लोगों को प्रेरित किया है।

रतिया नामचर्चा में साध-संगत ने गाया गुरुयश

रतिया(तरसेम, शामवीर)। रविवार को रतिया व रतनगढ़ की ब्लॉक की संयुक्त ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा ब्लॉक रतिया के नाम चर्चाघर में हुई। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भगीदास देवराज इन्सां ने पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की। तदोपरांत आए हुए कविराज भाइयों ने शब्द गाकर कुल मालिक की महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर 45 मेंबर सुरेश इन्सां व राजकुमार कामरा इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 135 मानवता भलाई के कार्यों के बारे में विस्तार से समझाया। नामचर्चा में उपस्थित जिम्मेवारों ने शिरकत कर साध-संगत को सतगुरु पर अटूट विश्वास रखते हुए मानवता भलाई कार्यांे को करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर साध-संगत ने एक स्वर में नारा लगाते हुए कहा कि उन्हें पूज्य गुरू जी पर पहले भी अटूट विश्वास था और अब पहले से ज्यादा है। साध-संगत बोली, हम गुरु जी के थे हैं और हमेशा रहेंगे। नामचर्चा में 25 मेंबर उत्तम, मेहर चंद, राजकुमार, प्यारेलाल, कृष्ण नंबरदार, आशा सिंह, गुरजंट, जसवीर प्लाट, जगजीवन, राम कुमार, राज इन्सां सहित अन्य सेवादार व साध-संगत मौजूद रही।

मानवता भलाई के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेगी साध-संगत : राज कुमार कामरा

फतेहाबाद(सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय नामचर्चा घर में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक की साध-संगत ने बड़ी तादाद में भाग लेकर डेरा सच्चा सौदा व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर अपना दृढ़ विश्वास दिखाया। नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने संकल्प लिया कि वे अब 135 मानवता भलाई कार्यों को और अधिक गति के साथ करेंगे और आम लोगों को भी इन कार्यों को करने के लिए प्रेरित करेंगे। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास अमरचंद इन्सां ने इलाही नारा बोलकर व विनती के भजन के साथ की। जिसके बाद कविराजों ने भजनों के माध्यम से गुरूयश गाकर साध-संगत को लाभांवित किया। नामचर्चा में 45 मैंबर राजकुमार कामरा, अनिल, बलजीत, कृष्ण, सुरेश, हरदीप, भुवनेश, बहन बाला, मीनू, विमला, राजकौर ने शिरकत कर साध-संगत को सतगुरु पर अटूट विश्वास रखते हुए मानवता भलाई कार्यांे को करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने साध-संगत को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय डेंगू का प्रकोप चल रहा है। ऐसे में साध-संगत रक्तदान कर लोगों की जिंदगी बचाने का कार्य दोगुने जोश के साथ करें।