हैल्प लाइन के जरिए दुर्लभ ब्लड मिला तो रूद्राक्ष की बची जान

Kota News
हैल्प लाइन के जरिए दुर्लभ ब्लड मिला तो रूद्राक्ष की बची जान

ब्लड बैंकों में एसडीपी नहीं मिलने से जान बचाना हो गया था मुश्किल | Kota News

कोटा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई जा रही हैल्प लाइन के माध्यम से दुर्लभ ब्लड ग्रुप ए बी नेगेटिव मिलने से 8 वर्षीय नन्हें बालक की जान बची। वार्ष्णेय चिल्ड्रन अस्पताल श्रीनाथपुरम कोटा में भर्ती 8 वर्षीय रूद्राक्ष पुत्र विनोद मीणा गांव मिठोद तहसील पीपल्दा जिला कोटा जिसको जान बचाने के लिए अर्जेंट एसडीपी की जरूरत पड़ी। उसके डेंगू रोग के चलते प्लेटलेट मात्र 13000 रह गई और सभी ब्लड बैंकों पर लगातार निगरानी रखने और प्रयास करने पर भी किसी ब्लड बैंक में एबी नेगेटिव एसडीपी नहीं मिलने से नन्हें बालक की जान बचाना मुश्किल हो गया।

सेवादार राजेन्द्र सिंह हाड़ा के अनुसार डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा मानवता भलाई के लिए सिरसा हरियाणा में चलाई जा रही हैल्प लाइन पर बच्चे की जान बचाने के लिए मदद की गुहार की गई। जैसे ही सूचना पहुंची तत्काल कोटा में जिम्मेवार अजय सिंह सौलंकी के पास वहां से मैसेज आया उन्होंने एबी नेगेटिव ग्रुप ब्लड डोनर सेवादार गुरप्रीत इन्सां को सूचना दी तो वह सीमलिया के पास प्रेमपुरा गांव से अपने सभी काम छोडकर कृष्णा ब्लड बैंक पहुंचा और नन्हें बालक की जान बचाने के लिए एसडीपी डोनेट की। Kota News

एबी नेगेटिव की व्यवस्था पर होने पर बालक के पिता विनोद मीणा ने अपनी दुख भरी व्यथा सुनाते हुए कहा कि एक साल पहले में अपने भाई को खो चुका हूं और उसके पहले अपने पिता की मृत्यु हो जाने से बहुत दुखी हूं और किसी भी हालत में अपने बच्चे को नहीं खोना चाहता था। उसने कहा मैंने अपने बच्चे की जान बचाने के लिए यहां वहां काफी भाग दौड़ की और ब्लड बैंक भी सहयोग कर रहे थे परन्तु कोई इन्तजाम नहीं होने से बहुत चिंतित था परन्तु डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने अचानक ब्लड बैंक पहुंचकर मैरे बेटे की जान बचाने के लिए फरिश्ते का काम किया है। Kota News

उसने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को मैं अपने जीवन में कभी नहीं भुला सकता। उसने कहा धन्य हैं वह सतगुरू और उनके सेवादार जिन्होंने मेरे बेटे रूद्राक्ष की जान बचाई। उल्लेखनीय है कि दुर्लभ ब्लड ग्रुप एबी नेगेटिव के डोनर सेवादार गुरप्रीत सिंह हमेशा मानवता भलाई के कार्यों में अग्रणीय रहते हैं और रक्तदान के द्वारा अनजान लोगों की मदद कर अपने आपको खुशनसीब मानते हैं। Kota News

यह भी पढ़ें:– आज अवकाश के दिन राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री हेतु खुलेंगे डाकघर