संदीप कामरा सर्वसम्मति से बने ऐलनाबाद बार एसोसिएशन प्रधान

Sandeep Kamra sachkahoon

दूसरी बार लेंगे प्रधान पद की शपथ

  • लखविंदर सिंह बूक उप प्रधान तथा घुक्कर सिंह बने सचिव

ऐलनाबाद (सच कहूँ/सुभाष)। बार एसोसिएशन ऐलनाबाद चुनाव के लिए नामांकन वापसी के दिन प्रधान व सचिव पर अधिवक्ताओं में सर्व सहमति बन गई। उपप्रधान पद के लिए भी एक ही नामांकन आया था। सर्व सम्मति बनने के बाद एडवोकेट संदीप कामरा प्रधान चुने गए हैं। वे दूसरी बार ऐलनाबाद बार एसोसिएशन के प्रधान बने हैं। इसके साथ ही एडवोकेट लखविंदर सिंह बूक को उपप्रधान घोषित किया। घुक्कर सिंह को सर्व सहमति से सचिव चुना गया है। एडवोकेट संदीप कामरा को दूसरी बार ऐलनाबाद एसोसिएशन का प्रधान चुना गया है। नवनियुक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति पर बार एसोसिएशन के सदस्यों ने मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया और बधाई दी।

एसोसिएशन ऐलनाबाद के अध्यक्ष व सचिव पद के चुनाव को लेकर नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन 25 नंबर को अध्यक्ष पद की दौड़ में संदीप कामरा एडवोकेट के विरोध में नामांकन पत्र भरने वाले एडवोकेट धर्मपाल गोदारा द्वारा सर्व सम्मति से नामांकन पत्र वापस लिये जाने के पश्चात चुनाव समिति व बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा एडवोकेट संदीप कामरा को आगामी वर्ष के लिए अध्यक्ष मनोनित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ सर्व सम्मति के लिए हुई मीटिंग में एडवोकेट मनिंद्र सिंह सिद्धू द्वारा सर्वसम्मति से अपना नामांकन पत्र वापस लेने के पश्चात एडवोकेट घुक्कर सिंह को सचिव मनोनित कर लिया गया।

अधिवक्ताओं के अधिकारों की लड़ेंगे लडाई : एडवोकेट संदीप कामरा

नवनियुक्त प्रधान एडवोकेट संदीप कामरा ने कहा कि उनका लक्ष्य रहेगा कि ऐलनाबाद बार में अधिवक्ताओं के लिए बेहतर सुविधाएं मिलें। उन्होंने अधिवक्ता साथियों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, वे उसका बखूबी निर्वहन करेंगे। बार के नवनियुक्त पदाधिकारियों व अधिवक्ता साथियों के सहयोग से वे अधिवक्ताओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।