…जब एक साल से बिछुड़े पिता को देख बेटे की आंखों से बह निकले खुशी के आंस

Sangrur News
...जब एक साल से बिछुड़े पिता को देख बेटे की आंखों से बह निकले खुशी के आंस

डेरा श्रद्धालुओं ने मंदबुद्धि बुजुर्ग को परिजनों से मिलवाया

  • परिजनों ने पूज्य गुरु जी व डेरा श्रद्धालुओं का तहेदिल से किया धन्यवाद | Sangrur News

संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत लगातार मानवता भलाई के कार्य कर रही है। इसी कड़ी के तहत ब्लॉक संगरूर के डेरा श्रद्धालुओं ने करीब एक साल से घर से लापता हुए बुजुर्ग को उसके परिजनों से मिलवाकर इन्सानियत का फर्ज निभाया गया है। जानकारी के अनुसार डेरा श्रद्धालु रिटा. इंस्पैक्टर जगराज सिंह इन्सां ने बताया कि हमारी टीम सदस्यों को एक मंदबुद्धि बुजुर्ग 29 सितंबर 2023 को लावारिस हालत में मिला था, जिसकी हालत दयनीय बनी हुई थी।

सेवादारों ने बताया कि उक्त बुजुर्ग की संभाल के लिए उसे पिंगलवाड़ा आश्रम में दाखिल करवाया था। जब मन्दबुद्धि बुजुर्ग से उसका नाम व रिहायश के बारे में पूछा तो उन्होंने अपना नाम इस्लामूद्दीन निवासी, देहराबरन्दी, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) बताया, जिसके बाद हमारी टीम ने वहां की लोकल पुलिस से संपर्क किया और पुलिस को उक्त बुजुर्ग की तस्वीरें भेंजी, जिसकी पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मन्दबुद्धि बुजुर्ग के परिवार को इसकी सूचना दी। इस दौरान परिजनों ने हमसें बात की और हमनें यहां से अपनी लोकेशन उनको भेजी।

इस दौरान मंदबुद्धि बुजुर्ग का बेटा जीरामद्दीन व परिजन संगरूर पहुंचे। हमनें जब मंदबुद्धि बुजुर्ग के बेटे से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे पिता जी करीब एक साल से लापता थे, जिसकी हमनें बहुत ही तलाश की, लेकिन नहीं मिले। परिजनों ने पूज्य गुुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व डेरा श्रद्धालुओं का तहेदिल धन्यवाद किया। परिजन उक्त बुजुर्ग को साथ लेकर खुशी-खुशी रवाना हो गए। इस मौक डेरा श्रद्धालु विवेक संटी, दिक्षांत इन्सां, सन्दीप, जसकरन, समशेर सिंह, लाभ सिंह दुग्गल, प्रकाश जोशी व अन्य सेवादार मौजूद थे। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– Old Pension Scheme: लागू हो सकती है ओल्ड पेंशन स्कीम?