शातिर चोर चकमा देकर चुरा ले गए 3 लाख 10 हजार रुपए

Sirsa News
मौके पर पहुंची पुलिस व पुलिस को चोरी के बारे में जानकारी देता पीड़ित।

पीड़ित युवक ने एक बैंक से कैश निकलवाकर दूसरे बैंक में बेटी के नाम करवानी थी एफडी

  • सिविल लाइन थाना पुलिस कर रही मामले की जांच, खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डबवाली रोड पर शुक्रवार को दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के बाहर शातिर चोरो ने बाइक सवार को चकमा देकर बाइक के बैग से तीन लाख 10 हजार रुपये चुरा लिए। पहले से बैंक के बाहर रैकी कर रहे चोरों ने पीड़ित की बाइक पर गोबर लगाकर बाइक सवार का ध्यान भटकाया और घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने यह राशि अपनी एफडी तुड़वाकर निकलवाई थी। घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुुंची। पुलिस ने बैंक और आस पास की सीसीटीवी फुटेज जांची तो उसमें दो युवक वारदात को शातिर तरीके से अंजाम देते नजर आए। पुलिस ने मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार दोपहर करीब 11 बजे की बताई जा रही है। गांव बनवाला निवासी राजवीर ने बताया कि वह सुबह डबवाली रोड पर स्थित पीएनबी बैंक में आया था। बैंक में उसकी तीन लाख 10 हजार की एफडी थी। Sirsa News

बैंक के समक्ष मोटरसाइकिलों की भीड़ होने के कारण उसने बैंक के सामने रोड के दूसरी तरफ मोटरसाइकिल खड़ा कर दिया। सुबह करीब 11 बजे उसने बैंक से एफडी तुड़वाकर तीन लाख 10 हजार की नकदी निकलवा ली। उसने यह राशि बाहर खड़े मोटरसाइकिल के बैग में रख दी। जैसे ही उसने मोटरसाइकिल शुरू करने के लिए हैंडल पकड़ा तो हैंडल पर लगे गोबर से उसका हाथ खराब हो गया। जिसके कारण वह पास होटल से पानी लेने के लिए चला गया और जब तक वह वापस आया तो बैग से नकदी गायब थी। उसने आसपास लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद पुलिस को 112 नंबर पर मामले की शिकायत दे दी। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी ।

सुबह 11 बजे मोटरसाइकिल से नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी दिखाई दे रहे हैं जिनकी तलाश शुरू कर दी है। तीन लाख 10 हजार की नकदी चोरी होने का मामला बताया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
                                                                            – कृष्ण कुमार, थाना प्रभारी, सिविल लाइन सरसा।

बेटी के नाम दूसरे बैंक में एफडी करवाने के लिए निकलवाई थी राशि | Sirsa News

पीड़ित राजवीर ने बताया कि करीब एक माह पहले उसकी पत्नी की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। उसकी पत्नी ने अपनी 14 वर्षीय बेटी के नाम पंजाब नेशनल बैंक में तीन लाख 10 हजार की एफडी करवाई हुई थी। मृतक का पति नोमनी होने के चलते उसने पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर एफ डी तुड़वा दी और उससे कुछ दूरी पर स्थित केनरा बैंक में बेटी के नाम पर एफ डी करवाने का फैसला लिया था। लेकिन आरोपी पहले ही राशि पर हाथ साफ कर गए। वहीं पीड़ित कपास मंडी में कंफैक्सरी का संचालन करता है। पत्नी की मौत होने के बाद उसने कुछ दिन से दुकान बंद की हुई थी।

दुकान से लौट रहे युवक को उठाकर घर में ले जाकर की मारपीट, गंभीर

ओढां। गांव चोरमारखेड़ा में बीती वीरवार रात्रि एक व्यक्ति को उठाकर घर में ले जाकर बुरी तरह से मारपीट की गई है। इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को सरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि लखवीर सिंह रात्रि के समय दुकान से सामान लेकर घर आ रहा था। रास्ते में गांव के ही पिता-पुत्र सहित 2 लोगों ने गली में जा रहे लखवीर को उठा लिया और अपने घर के अंदर ले गए। Sirsa News

जहां उन्होंने काफी देर तक लखवीर के साथ बुरी तरह से मारपीट की और बाद में उसे गली में फेंककर चले गए। लखवीर को लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि लखवीर तूड़ी की बिक्री का कार्य करता है। ट्राली निकालते समय आरोपी पिता-पुत्र के खेत के खाल की पुलिया टूट गई। इस बात को लेकर लखवीर व आरोपियों का फोन पर झगड़ा हो गया। घायल के अभी तक बयान दर्ज नहीं हुए हैं।

यह भी पढ़ें:– भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाते हुए कैंटर काबू