SB I ने खुदरा सावधि जमा की ब्याज दरें बढ़ायी

SBI sachkahoon

जमा पर मिलने वाले ब्याज की दर को 4.65 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.25 प्रतिशत कर दिया 

मुंबई (एजेंसी)। देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने दो करोड़ रुपये से कम राशि वाली खुदरा सावधि जमा पर मिलने वाली ब्याज दर को 0.80 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। एसबीआई ने शनिवार को एक बयान में कहा कि ब्याज दर में बढ़ोतरी आज से प्रभावी हो गयी है। बैंक के अनुसार, सात से 45 दिनों की अवधि के लिए ब्याज दर में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है जबकि 46 दिन से 179 दिन की अवधि में ब्याज दर बढ़ाकर 4.50 प्रतिशत कर दी गयी है जो पूर्व में चार प्रतिशत थी। एसबीआई ने 180 दिन से 210 दिन की अवधि वाली जमा पर मिलने वाले ब्याज की दर को 4.65 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.25 प्रतिशत कर दिया है।

ये भी पढ़ें:-T20 World Cup 2022 : वर्ल्ड चैंपियन आस्ट्रेलिया 89 रनों से हारा

दो से तीन वर्ष की जमा पर 6.25 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा जो पहले 5.65 प्रतिशत था। बैंक ने पांच से 10 वर्ष के लिए जमा पर ब्याज दर को 5.85 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.10 प्रतिशत करने का निश्चय किया है। एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों को जमा पर मिलने वाली ब्याज दर में समान आधार पर इजाफा किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।