शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल ने तैराकी में ओवरऑल ट्रॉफी पर किया कब्जा

MSG Bhartiya Khel Gaon
सर्वश्रेष्ठ तैराक में भी शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल का रहा दबदबा

सर्वश्रेष्ठ तैराक में भी शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल का रहा दबदबा

  • विजेता खिलाड़ियों ने जीत का पूरा श्रेय पूज्य गुरु जी को दिया
  • राज्यस्तरीय टूर्नामेंट 29 जून से 2 जुलाई तक बहादुरगढ़ में

सरसा (सच कहूँ/सुनील बजाज)। ‘एमएसजी भारतीय खेलगाँव’ (MSG Bhartiya Khel Gaon) में सोमवार को 5वां जिला स्तरीय तैराकी चैम्पियनशिप का आयोजन जिला तैराकी संघ के प्रधान कैप्टन गुगन सिंह के नेतृत्व में करवाया गया। इस प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल के तैराकों ने ओवरआॅल ट्रॉफी पर कब्जा जमाकर जिलाभर में अपना दबदबा कायम रखा। विजेता खिलाड़ियों में से चयनित खिलाड़ी 29 जून से 2 जुलाई तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एचएलसीटी, बहादुरगढ़ में खेलने जाएंगे। ओवरआॅल ट्रॉफी जीतने के बाद विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया।

जानकारी देते हुए कैप्टन गुगन सिंह ने बताया कि एक दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता में करीब 70 से 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया। तैराकी मुकाबलों में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग तथा ओपन वर्ग के मुकाबले करवाए गए। इसमें गिला क्लब, डीपीएस स्कूल, लाइव क्लब सरसा, राजेंद्रा स्कूल, शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल, सेंट एमएसजी इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने स्वीमिंग पूल में दखखम दिखाया। उन्होंने बताया कि शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल की होनहार खिलाड़ी ज्योति, निशा, ऐना, सोनमीत, निशा, सजना, तनुशिका, आस्था, अंजू, दृष्टि, कनिषा, मनप्रीत ने स्वर्ण पदकों के साथ ओवरआॅल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

इस मौके पर चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी एचओडी फिजीकल विभाग से अशोक मलिक, आर्गेनाइजेशन सैक्ट्री तैराकी एसोसिएशन मलूक सिंह, जिला तैराकी के उपप्रधान गुरसवेक सिंह, प्रवीन कोच शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, प्रवीन कोच जिला क्लब और डीपीएस स्कूल के कोच निशांत राणा ने पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इसके बाद जिला तैराकी एसोसिएशन प्रेजीडेंट गुगन सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया और खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि और मेहनत कर आगे बढ़े और अपने देश का नाम रोशन करें।

ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम | (MSG Bhartiya Khel Gaon)

  • बेस्ट आॅफ द् तैराक (पहला ग्रुप बॉयज) में 5 गोल्ड ईशान, जिला क्लब
  • 5 स्वर्ण पदकों के साथ सोनमीत शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल, (पहला गु्रप लड़कियां)
  • 5 गोल्ड तनिष्क शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, (दूसरा गु्रप बॉयज)
  • 5 गोल्ड अनुष्का, जिला क्लब सरसा, (दूसरा गु्रप लड़कियां)
  • 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और एक ब्रांज परिक्षित जिला क्लब, (तीसरा गु्रप बॉयज)
  • 5 गोल्ड निकिता, डीपीसी स्कूल, (तीसरा गु्रप लड़कियां)
  • 5 गोल्ड सुखेश सेंट एमएसजी इंटरनेशनल बॉयज स्कूल, (चौथा गु्रप बॉयज)
  • 5 गोल्ड दृष्टि शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल (चौथा गु्रप लड़कियां)
  • 4 गोल्ड ज्योति शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल (ओपन गु्रप, पहला महिला गु्रप)
  • 4 गोल्ड परिक्षित गिला क्लब (ओपन गु्रप, पहला पुरुष गु्रप)

यह भी पढ़ें:– Weight Loss: पेट की चर्बी हो सकती है कम, अपनाए ये घरेलू नुस्खे