बढ़त में लौटा शेयर बाजार, रिलायंस के शेयर 10 प्रतिशत उछले

Reliance shares jumped 10 percent

(Reliance shares jumped 10 percent)

मुंबई (एजेंसी)। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों तथा रिलांयस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार सेवा कंपनी रिलायंस जियो में 6.22 अरब डॉलर के निवेश से घरेलू शेयर बाजारों में आज धारणा मजबूत रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 742.84 अंक यानी 2.42 प्रतिशत चढ़कर 31,379.55 अंक पर बंद हुआ। रिलायंस के साथ ही दूसरी दिग्गज कंपनियों में भी निवेशकों के लिवाल रहने से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 205.85 अंक यानी 2.29 फीसदी की बढ़त के साथ 9,187.30 अंक पर पहुँच गया।

मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने तुलनात्मक रूप से कम पैसा लगाया

बीएसई का मिडकैप 0.78 प्रतिशत चढ़कर 11,566.89 अंक पर और स्मॉलकैप 0.73 फीसदी की बढ़त में 10,641.57 अंक पर बंद हुआ। सोशल नेटवर्किंग क्षेत्र की अमेरिकी कंपनी फेसबुक ने रिलायंस जियो प्लेटफार्म में 43,754 करोड़ रुपये (6.22 अरब डॉलर) का निवेश कर उसकी 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का आज ऐलान किया। इससे कंपनी के शेयर 10 प्रतिशत चढ़ गये।

  • सेंसेक्स की तेजी में सबसे अधिक योगदान उसी का रहा।
  • एशियन पेंट्स के शेयर पाँच प्रतिशत की बढ़त में रहे।
  • इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया।
  • हीरो मोटोकॉर्प और हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयर तीन से 3.70 प्रतिशत तक मजबूत हुये।
  • ओएनजीसी में साढ़े पाँच फीसदी से अधिक की गिरावट रही।

सेंसेक्स 219.43 अंक की तेजी के साथ 30,856.14 अंक पर खुला

पहले एक घंटे के कारोबार में ही कुछ समय के लिए यह लाल निशान में जाकर 30,578.55 अंक तक टूट गया, लेकिन इसके बाद इसका ग्राफ लगातार ऊपर की ओर बढ़ता रहा।

  • कारोबार की समाप्ति से पहले यह 31,471.14 अंक तक मजबूत होने में कामयाब रहा।
  • अंत में गत दिवस की तुलना में 2.42 प्रतिशत ऊपर 31,379.55 अंक पर बंद हुआ।
  • बीएसई में कुल 2,558 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ।
  • इनमें 1,297 के शेयर बढ़त में और 1,090 के गिरावट में रहे
  • शेष 171 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव से होते हुये अंत में गत दिवस के स्तर पर ही बंद हुये।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।