श्याम सुंदर हत्याकांड: 2 लाख के इनामी बदमाश सहित तीन को नागालैंड से दबोचा

Rajat Murder Case

जीन्द (सच कहूँ/जसविन्द्र)। जींद के श्याम सुंदर हत्याकांड मामले में सीआईए स्टाफ ने एसटीएफ की सहायता से मुख्य आरोप बलजीत पोखरी खेड़ी को दो साथियों के साथ नागालैंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा नागालैंड की अदालत से ट्रांजिट रिमांड के जरिए जींद लाया जाएगा। बलजीत की गिरफ्तारी पर 2 लाख रुपए का इनाम रखा गया था।

डीएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ प्रभारी अनूप सिंह को सूचना मिली थी कि श्याम सुंदर हत्याकांड के मुख्य आरोपी बलजीत पोखरी खेड़ी अपने साथी कुलदीप व मंजीत के साथ नागालैंड के दीमापुर में मौजूद है। सीआईए स्टाफ ने नागालैंड की स्थानीय पुलिस की सहायता से बलजीत पोकरी खेड़ी व उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड के जरिए जींद लाया जाएगा। गौरतलब है कि 23 नवंबर को रोहतक रोड घर के बाहर चाय पी रहे व्यापारी श्यामसुंदर बंसल की तीन हथियार बंद युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या की थी। इनमें से ठेकेदार को सात गोलियां व उसके भतीजे हन्नी बंसल को एक गोली लगी। इसमें ठेकेदार श्यामसुंदर बंसल की मौत हो गई थी। इस मामले में शहर थाना पुलिस ने धर्मेन्द्र पहलवान, बलजीत पोखरी खेड़ी समेत दर्जनभर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

जिसमें से पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र पहलवान समेत नामजद आरोपी नरेश, अजमेर व जुगती राम समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी। अब पुलिस ने दूसरा मुख्य आरोपित बलजीत पोखरी खेड़ी को गिरफ्तार किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।