Sirsaganj: जमीनी विवाद को लेकर चली गोलियां 4 गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त एक आरोपी को भेजा जेल

Sirsaganj
Sirsaganj: जमीनी विवाद को लेकर चली गोलियां 4 गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त एक आरोपी को भेजा जेल

 मामला गिरधारी इंटर कॉलेज के सामने का है राजीव कुमार यादव उर्फ वाले को किया गिरफ्तार

सिरसागंज (Sirsaganj)। ( अशोक कुमार पत्रकार सिरसागंज ) नगर के इटावा रोड पर गिरधारी इंटर कॉलेज के सामने जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार देर शाम दो पक्षों में फायरिंग हो गई प्रत्याशियों के मुताबिक कब्जा करने वाला राजीव कुमार यादव उर्फ वाले अपने अन्य साथियों के साथ दुकानों पर कब्जा करने पहुंचा तभी इँट पत्थर और गोलियां चलने लगी। कब्जा करने गए लोगों ने लाठी डंडा इँट पत्थर से मारपीट करने लगे।जिसमें कई राउंड गोलियां चली 4 गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

दोनों पक्षों का उस जमीन पर अपना अपना दावा ठोंक रहे है घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी उदयवीर मलिक तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला पुलिस को देख मारपीट कर रहे लोग भाग गये। क्षेत्राधिकारी सिरसागंज ने घटनास्थल की जांच कर प्रथम पक्ष रामकुमार पुत्र अजंट सिंह नगला मीर की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने कब्जा करने गये राजीव कुमार यादव उर्फ वाले को 1 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। Sirsaganj

दबंग डीवीआर को क्षतिग्रस्त कर ले गए जमीन पर कब्जा करने वाले लोग पुलिस के सामने ही घटना के साक्ष्य मिटाने के लिए पहले तो डीवीआर को तोड़ दिया इसके बाद डीवीआर अपने साथ लेकर चले गए जिससे पुलिस को जो गाथा बताई जाए उतने ही लोग समझे। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह मलिक.उ.नि. योगेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी कस्वा है का. महेन्द्र कटियार.का. भुवनेश्वर पटेल थाना सिरसागंज फिरोजाबाशामिल रहे।

वही राम कुमार का कहना है कि– जमीन उनकी है राजीव कुमार दबंगई से कब्जा करना चाहते हैं और कब्जा करने आए लोगों ने फायरिंग मारपीट व तोड़फोड़ की और गाड़ियों को छतिग्रस्त कर दिया

एसएसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि– दोनों तरफ से फायरिंग की गई है तीन कारतूस मौके पर मिले हैं प्राथमिक जांच के सामने आया है कि राजीव कुमार उर्फ वाले पक्ष ज्यादा उत्तेजित था जिससे मामला आगे बढ़ा इन लोगों में पहले भी जमीन के विवाद में झगड़ा हो चुका है।

थाना प्रभारी उदयवीर मलिक ने बताया कि— झगड़ा दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर हुआ है। हवाई फायरिंग की गई है मौके पर तीन खोखे मिले हैं प्रथम पक्ष रामकमार की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है झगड़े का मुख्य आरोपी राजीव कुमार यादव उर्फ वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है

भाजपा नेता पूर्व विधायक हरिओम यादव ने कहा कि —-मैं लखनऊ में था मेरे को सूचना मिली कि मेरे क्षेत्र में कुछ लोग ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला रहे हैं व्यापारी इस फायरिंग से भयभीत हुआ है सरकार व पार्टी की प्रतिष्ठा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं दिनदहाड़े फायरिंग कर दबाव बनाया गया है पुलिस को बिना किसी दबाव के गुण दोष के आधार पर मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए जमीन जिसकी है उसे ही कब्जा मिलना चाहिए।